24.6.17

श्री तुलछाराम जी महाराज की पदयात्रा 1 जुलाई से शुरू श्री खेतेश्वर जन्मस्थली खेड़ा के लिए



       जगत पिता भगवान श्री ब्रह्माजी एंव कुलगुरू श्री खेतारामजी महाराज की असीम कृपा से ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपति ब्रह्मर्षि अनत श्री विभुषित श्री श्री 1008 श्री तुलछाराम जी महाराज के सानिध्य मे ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा से श्री खेतेश्वर भगवान की जन्मस्थली बिजरोल खेड़ा पद यात्रा (एंव चातुर्मास 2017

गुरू महाराज श्री ‌दिनांक 1/07/2017 असाड सुदी 8 शनिवार को ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा से पैदल रवाना होकर (इन्द्राणा से होते हुए
‌दिनांक 2/07/2017 को विश्राम (मिठोड़ा)
‌दिनांक 3/07/2017 को विश्राम (बावतरा)
‌दिनांक 4/07/2017 को विश्राम (बोरवाड़ा)
‌दिनांक 5/07/2017 को विश्राम (हरयु)
‌दिनांक 6/07/2017 को विश्राम (धुम्बडिया)
‌दिनांक 7/07/2017 को विश्राम (जोधावा)
‌दिनांक 8/07/2017 को बिजरोल गोलियां होते हुए श्री खेतारामजी महाराज की जन्म स्थली बिजरोल खेड़ा आएंगे

     सुगना फाउंडेशन मीडिया प्रभारी एस एस राजपुरोहित ने बताया कि एक जुलाई को ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा से  बड़ी संख्या में भक्त-भाविकों के साथ ब्रह्मधाम गादीपति श्री तुलछाराम जी महाराज ओर श्री ध्यानाराम जी महाराज पद यात्रा के साथ गाजे-बाजे के साथ बिजरोल खेड़ा के लिए रवाना होगे ओर 8 जुलाई को बिजरोल खेड़ा पहुचेंगे।

             चातुर्मास बिजरोल खेड़ा में होगा: 
इस बार ब्रह्मधाम गादीपति श्री तुलछाराम जी महाराज का चातुर्मास अपने गुरूवर श्री खेतारामजी महाराज की जन्म स्थली बिजरोल खेड़ा में होगा। 

         गुरू महाराज अपना चातुर्मास श्रीब्रह्मर्षि खेतारामजी महाराज की जन्म स्थली बिजरोल खेड़ा में करने जा रहे है अतः आप सभी भक्त भाविकों से निवेदन है की दिनांक 8/07/2017 आसाड सुदी 14 शनिवार को  आधिक से अधिक संख्या में बिजरोल खेड़ा पधारे


निवेदन- समस्त राजपुरोहित समाज ( जिला जालौर )


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911