10.6.17

विद्यार्थी सम्मान समारोह 25 जून को बड़ली जोधपुर में




   प्रिय बंधुओं 
      अंनन्त श्रीविभूषित ब्रह्मर्षि ब्रह्माचार्य श्री तुलसाराम जी महाराज की सत्प्रेरणा और वेदांताचार्य पूज्य डॉ ध्यानाराम जी महाराज के सानिध्य में विद्यार्थी सम्मान समारोह 25 जून 2017 को आयोजित किया गया है ।

विद्यार्थी सम्मान समारोह के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन, आवेदन की अंतिम तिथि 22 जून

जोधपुर/ शहर के निकटवर्ती बड़ली स्थित श्री खेतेश्वर विद्या पीठ बड़ली में सत्र 2017 का राजपुरोहित विद्यार्थी सम्मान समारोह 25 जून रविवार प्रातः को आयोजित होगा। वहीं इस दौरान चयनित समाज के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। 

जानकारी के अनुसार अखिल विश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ के संयोजन व खेतेश्वर विद्यापीठ बड़ली की ओर से सत्र 2017 की विभिन्न विद्यालय परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले राजपुरोहित समाज के विद्यार्थियों को सम्मान समारोह वैदान्ताचार्य डॉ. ध्यानाराम जी महाराज के मार्गदर्शन में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश सहित देशभर के राजपुरोहित समाज के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 25 जून 2017 रविवार प्रातः को खेतेश्वर विद्यापीठ बड़ली में आयोजित होगा। इस दौरान चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कृत व सम्मानित किया जाएगा। 

ये रहेंगे आवेदन के पात्र

खेतेश्वर विद्यापीठ बड़ली में होने वाले राजपुरोहित विद्यार्थी सम्मान समारोह के लिए विभिन्न कक्षाओं के लिए कुछ मानक मापदण्ड तय कि गए है। इनके अनुसार वर्ष 2017 में कक्षा आठवीं में ए ग्रेड, कक्षा दशमी में 80 प्रतिशत /8.5 सीजीपी व इससे उपर वाले एवं कक्षा नवमी, एकादशी व द्वादशी में 75 प्रतिशत व इससे उपर अंक प्राप्त करने वाले सभी राजपुरोहित समाज के विद्यार्थी आवेदन कर सकते है। 

ऑनलाइन होगा आवेदन, आवेदन की अंतिम तिथि 22 जून 

खेतेश्वर विद्यापीठ बड़ली में होने वाला राजपुरोहित विद्यार्थी सम्मान समारोह के लिए सभी आवेदन ऑनलाइन लिए जाएगें।  इसके लिए विद्यार्थियों को www.bavedu.com पर ऑनलाइन आवेदन 22 जून तक कर सकते है।  

अधिक जानकारी के लिए कर सकते है सम्पर्क 

राजपुरोहित विद्यार्थी सम्मान समारोह वर्ष 2017 के लिए अधिक जानकारी के लिए कर तीन संपर्क सूत्र 09414882321, 09414477366, 09799683421 व 09828034321 पर संपर्क कर के अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

            खेतेश्वर विधापीढ बड़ली की ओर से राजपुरोहित समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान कार्यक्रम संयोजक अखिल विश्व खेतेश्वर युवा  सेवा संघ जिसमे आप सभी राजपुरोहित समाजबंधु सादर आमंत्रित हैं ।

स्थान खेतेश्वर स्मृति शिक्षण संस्थान बड़ली जोधपुर


अधिक से अधिक जानकारी को शेयर करें...... Sugana Foundation-Meghlasiya


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911