23.6.17

श्री राजपुरोहित विकास समिति छात्रावास अजमेर की जनरल बैठक 29 जून को

🙏जय श्री रघुनाथ जी की सा🙏

अत्यंत हर्ष के साथ आप सबको सूचित किया जाता है कि श्री राजपुरोहित विकास समिति छात्रावास अजमेर की जनरल बैठक दिनांक 29 -06- 2017 को सुबह 11:00 बजे छात्रावास प्रांगण में अध्यक्ष श्री अमर सिंह गूलर की अध्यक्षता में रखी गई है। जिसमें सभी कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं राजपुरोहित समाज के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया जाता है बैठक का एजेंडा इस प्रकार है,

★ संत श्री 1008 श्री श्री खेतेश्वर दाता का दीप प्रज्वलन ।
★छात्रावास में हुआ आज तक का कार्य का  अवलोकन।
★छात्रावास में आज तक आए हुए चंदा का लेखा-जोखा ।
★समाज बंधुओं द्वारा शिक्षा व् छात्रावास के विकास में विचार विमर्श एवं सुझाव ।
★राजपुरोहित छात्रावास के दानदाताओं एवं भामाशाहों का स्वागत एवं अभिनंदन ।
★अन्य अध्यक्ष की आज्ञा से।

नोट:- दोपहर का भोजन की व्यवस्था छात्रावास प्रांगण में रखी हुई है

🙏 आप अपना अमूल्य समय निकालकर बैठक में जरुर जरुर पधारें सा बैठक 29-06- 2017 सुबह 11:00 बजे से।

स्थान:- राजपुरोहित विकास समिति छात्रावास गणपति नगर पुष्कर रोड अजमेर राजस्थान

     अध्यक्ष
अमर सिंह गूलर
9602 492673
    महासचिव
दुर्गा दास बावड़ी
9829 230 425


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911