7.6.17

कोमल राजपुरोहित ने किया समाज को गौरवान्वित




      प्रतिभा की धनी सुश्री कोमल राजपुरोहित पुत्री श्री रमेश सिंह जी नोसरिया,हाल श्री डूंगरगढ़ ने सीनियर हायर सेकेण्डरी परिक्षा कॉमर्स वर्ग में 75 % अंको से पास कर समाज को गौरवान्वित किया ।

   सुश्री कोमल राजपुरोहित के इस उत्कर्स्ट प्रदर्शन पर आपके दादा श्री भवर लालं जी , नाना श्री नत्थू सिंह जी राजगरु उटाम्बर , मामा विष्णु सिंह , भवानी सिंह, हरी सिंह (महामंत्री भाजपा जूनागढ़ मंडल बीकानेर), विजय सिंह पड़िहार अध्यक्ष जूनागढ़ मंडल, श्रवण सिंह सांखला, रणवीर सिंह रुगड़ी, भैरु सिंह मनणा (प्रदेश प्रवक्ता मरू प्रदेश निर्माण मोर्चा) नरपत सिंह, श्री भगवान सिंह ने बधाई देते उज्जवल भविष्य की कामना की ।


2 comments:

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911