9.6.17

राजपुरोहित समाज की IAS/RAS युवा प्रतिभा खोज परीक्षा एवं मार्गदर्शन सेमिनार

राजपुरोहित समाज की IAS/RAS युवा प्रतिभा खोज परीक्षा एवं मार्गदर्शन सेमिनार

         👉             विशेष जानकारी

             युवा प्रतिभा खोज परीक्षा दिनांक 26 जून 2017 को बड़ली-जोधपुर स्थित समाज के शिक्षा मंदिर श्री खेतेश्वर विध्यापीठ में होगी, इसी दिन चयनित प्रशासनिक अधिकारियों एवं शिक्षाविदों द्वारा इन परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा

            परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे , ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदकों को ईमेल के माध्यम से पंजीयन एवं अनुक्रमांक (रोल नम्बर) आवंटित होगा, परीक्षा का समय एवं अन्य जानकारियाँ भेजी जाएगी , इसलिए आवेदकों को सलाह दी जाती है ईमेल पता ध्यान पूर्वक भरें एवं समय समय पर जाँचते रहें

       परीक्षा के लिए आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया दिनांक 5 जून  से शुरू हो जाएगी अंतिम तिथि 22 जून रखी गयी है

      ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें

www.skbdtirth.org/index.php/kheteshwar-yuva-pratibha-khoj-pariksha-2017/

                      अथवा
                    log on
         www.skbdtirth.org

                आवेदन के लिए पात्रता
        किसी भी विषय में स्न्नातक (graduate) उत्तीर्ण राजपुरोहित बालक/बालिका जो 31 दिसम्बर 2017 तक 21 वर्ष की आयु पूर्ण करतें हों (भारतीय/राज्य प्रशासनिक सेवाओं में सामान्य वर्ग के लिए जो अहर्ताएँ निर्धारित है के अनुसार स्वयं को योग्य समझतें हों)

👉 RAS एवं IAS के लिए दोनों प्रतिभा खोज परीक्षा एक ही समय एवं तिथि (26 जून 2017) में ली जाएगी इसका , प्रश्न पत्र , पाठयक्रम एवं स्तर अलग अलग रहेगा इसलिए आवेदकों को सलाह दी जाती है की गम्भीरता पूर्वक विचार मंथन कर एक ही परीक्षा के लिए आवेदन करें

                परीक्षा का पाठ्यक्रम

👉 RAS की परीक्षा की तैयारी के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए प्रतिभा खोज परीक्षा-द्वितीय चरण  का पाठयक्रम RAS Pre. ( प्रारम्भिक परीक्षा ) का पाठयक्रम रहेगा जो राजस्थान लोक सेवा आयोग की Website पर उपलब्ध है

👉 IAS की परीक्षा की तैयारी के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए प्रतिभा खोज परीक्षा- द्वितीय चरण का पाठयक्रम  IAS Pre. (प्रारम्भिक परीक्षा) का पाठयक्रम - (80 प्रश्न सामान्य अध्ययन एवं 20 सवाल CSAT पैटर्न) रहेगा जो संघ लोक सेवा आयोग की Website पर उपलब्ध है

👉 अंतिम चयन स्थान उपलब्धता अनुसार परीक्षा में प्राप्त अंक एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा , जिसका मुख्य आधार merit cum need रहेगा

👉ऑनलाइन आवेदन का लिंक एवं समेकित जानकारियाँ 
www.skbdtirth.org  पर दिनांक 5 जून से उपलब्ध रहेगी ,

               संयोजक एवं निवेदक
अखिलविश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ

ईमेल -
log on - www.skbdtirth.org
सम्पर्क -
9929061503
9461192241
9461522150
9828788272
7891833833

          समाज विकास में अपना योगदान दें

सूचना प्रसार के लिए सोशल मीडिया के साथ साथ स्थानीय अख़बार में विज्ञप्ति का प्रकाशन भी किया जाएगा तथापि हम सभी का कर्तव्य है की उक्त सूचना सभी जरूरतमंद समाज के प्रतिभावान बालक बालिकाओं तक पहुँचाएँ

जय ब्रह्मा जी की

 www.skbdtirth.org/index.php/kheteshwar-yuva-pratibha-khoj-pariksha-2017/ 


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911