8.6.17

जयश्री(सन्तोष) राजपुरोहित को PM नरेन्द्र मोदी ने भेजी बधाई एवं शुभकामनाएँ संदेश

PM Modi ka Badha later
Acupressure yoga seat

हम सभी के लिऐ हर्ष बात......
सुगना फाउंडेशन मेघलासिया की अध्यक्षा जयश्री (सन्तोष) राजपुरोहित संग विक्रम सिह राजपुरोहित तोलियासर की शादी पर प्रधानमंन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कि तरफ से आया बधाई  एवं शुभकामनाएँ सदेश ....

आपको बताते चहले कि राजस्थान के जोधपुर जिले के मेघलासिया गाँव में सुगना फाउंडेशन मेघलासिया की अध्यक्षा सन्तोष (जयश्री) राजपुरोहित सुपुत्री श्री बिरम सिंह ने स्वच्छता अपनाने का संदेश अपने प्रियजनों तक पहुंचाने के लिए अपनी शादी के निमंत्रण पत्र का सहारा लिया।

             इस निमंत्रण पत्र की खूबी यह भी है कि इसमें वैवाहिक कार्यक्रमों के अलावा स्वच्छ भारत का संदेश दिया है जिससे समाज को जगाने की कोशिश की गई.

           बारातीयों के स्वागत में विशेष पहल

सुगना फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी एस एस राजपुरोहित ने बताया कि सन्तोष(जयश्री) राजपुरोहित संग श्री विक्रम सिंह राजपुरोहित तोलियासर की शादी 2 जून 2017 को मेघलासिया जोधपुर हुई ओर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को ध्यान में रखकर यहा 3 जून को स्वागत कार्यक्रम रखा गया है जिसमें बारात में आए सभी मेहमानों के स्वागत में एक्यप्रेशर योगा सीट/ मेट दी गई जिसके उपयोग से स्वस्थ रहे ओर स्वस्थ भारत का संदेश दिया है ।

बारात में आए श्री भँवर सिंह सोढा कनाना (पूर्व महामन्त्री आसोतरा ब्रह्मधाम तीर्थ) ने कहा आपके द्वारा प्राप्त उपहार सादर सराहनीय और समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए एक शुभ पहल हे। सुगना फाउंडेशन और राजपुरोहित हेल्थ केयर द्वारा किये गए सामाजिक सरोकार के कार्य स्वागत योग्य हे।
वर वधु के उज्जवल दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएँ देता हूँ

स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत की इस मुहिम के लिए सुगना फाउंडेशन की पुरी टीम को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएँ


5 comments:

  1. बहुत बहुत हार्दिक बधाई सा
    ओर हार्दिक आभार
    देश के कार्य मे जुड़ने के लिए

    ReplyDelete
  2. एक कदम स्वच्छता की ओर
    बहुत ही अच्छा कार्य
    सराहनीय कार्य
    जय दाता की सा

    ReplyDelete

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911