ब्रह्मधाम गादीपति श्री तुलछाराम महाराज आज पद यात्रा पर रवाना होंगे
ब्रह्मधाम आसोतरा पर जगतपिता ब्रह्मा जी भगवान व माँ सावित्री के आशीर्वाद से ब्रह्माशंवतार परमपूज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज की चरणपादुका पूजन व आरतीपूजन,ब्रमऋषि ब्रह्माचार्य ब्रह्म सावित्रि सिद्धपीठाधीश्वर परमपूज्य तुलछाराम जी महाराज व वेदांताचार्य डॉ ध्यानाराम जी महाराज के द्वारा मंदिर के ट्रस्टीजनो व अनेको भक्तभाविको की उपस्थिति में भक्तिपूर्ण माहौल में श्रद्धापुर्वक सम्पन हुआ।
इस बार चातुर्मास होगा बिजरोल खेड़ा में
ट्रस्ट कोषाध्यक्ष राजपुरोहित ने बताया कि इस बार ब्रह्मधाम गादीपति श्री तुलछाराम महाराज चातुर्मास अपने गुरूवर श्री खेतारामजी महाराज की जन्म स्थली श्री बिजरोल खेड़ा में होगा। उन्होंने बताया कि ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा से हजारों भक्त भाविकों के साथ ब्रह्मधाम गादीपति तुलछाराम महाराज पावन पद यात्रा के साथ गाजे बाजे के साथ बिजरोल खेड़ा पहुचेंगे।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911