6.7.17

Rang Laya WhatsApp group Prayas ka Prayas Masoom Chehro par Khili Muskan.

Rajasthan Patrika update
Rajpurohit Samaj WhatsApp group Prayas
News paper update
MLA Shankar Singh Rajpurohit

     Rajpurohit Samaj Bandhuo ne kiya Kamaal....
          सामान्यत whatsapp को लोग सिर्फ टाइम पास का जरिया ही समझते है, पर डेढ़ साल पहले बना Rajpurohit समाज के 60 सदस्यों का एक  whatsapp ग्रुप प्रयास [एक परिवार] ने टाइम पास के साथ - साथ कुछ हटकर अलग करने का सोचा, उसी सोच के अनुसार आगे बढ़ते हुए कुछ कार्य किये, सब ग्रुप सदस्यों के सहयोग से इस प्रयास [एक परिवार] की ओर से ये चौथा(4) नेक कार्य का प्रयास है,

     whatsapp ग्रुप प्रयास [एक परिवार] की ओर से चरण पादुका वितरण कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन हुआ

जिसमे ग्रुप के सभी सदस्यों के सहयोग के साथ साथ ग्रुप के सह एडमिन श्रीमान फतेह सिंह का सबसे बड़ा योगदान उनकी मेहनत,जो इस कार्यक्रम को करने और सफल बनाने में की,
          विधायक श्रीमान शंकर सिंह जी राजपुरोहित, उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र जी अग्रवाल,आहोर प्रधान  श्रीमती राजेश्वरी कंवर, विकास अधिकारी इंद्र सिंह जी राजपुरोहित,ग्राम सरपंच जी अन्य सदस्यों से इस कार्यक्रम में समय निकालकर उपस्थिति दर्ज कराई,
              चरण पादुका वितरण विधायक श्री शंकर सिंह जी राजपुरोहित ने स्वयं बच्चो को जूते ओर मोजे पहनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की,
      कार्यक्रम में प्रयास ग्रुप की ओर से श्रीमान पुखराज सिंह जी बसन्त,ओम प्रकाश जी पुराडा,पत्रकार नैन सिंह जी शंखवाली,जगदीश सिंह जी शिवतलाव,ओर फतेह सिंह जी कुंआरडा उपस्थित हुए,

         इससे पहले भी किया है प्रयास ग्रुप ने ये काम

      साथ ही साथ मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि प्रयास (एक परिवार) के आशीर्वाद से जो बालक कोटा में कोचिंग ले रहा था उस  बालक की प्रतिभा और आप सभी के आशीर्वाद के आगे सफलता ने नतमस्तक होकर उसका वरण किया।
       उस बालक को मेरिट से कोलकता के (शासकीय कोटे में ) एडमिशन मिल गया है।
       उन सदस्यों का हार्दिक अभिवादन जिन्होने अपने बच्चो के जन्मदिन की खुशी में उस बालक के लिए समर्पण किया था। आपका समर्पण सार्थक रहा पितृ छत्र से वंचित (बिना पिता का)  एक बालक के कैरियर निर्माण के लिए सिढी बना।

     उम्मीद है हम ऐसे ही कार्यक्रम आगे भी करते रहेंगे ..............  धन्यवाद प्रयास🙏🙏

              इसी तरह में जितने भी हमारे Rajpurohit  समाज के ग्रुप चलते है उन सभी से निवेदन करता हूँ की whatsapp पर समय पास के साथ साथ कुछ अच्छा कार्य भी करे,जितना हो सके,
        कुछ करने की इच्छा हो तो सफलता जरूर मिलती है जैसा Prayas group ने किया है
       
            इस कार्य के लिए सभी प्रयास [एक परिवार] के एडमिन श्री देवेंद्र सिंह जी,राजगुरु बीजापुर पाली
सह एडमिन श्री फतेह सिंह जी ओर योगेन्द्र सिंह जी राजपुरोहित एवं सभी सदस्यो के सहयोग के लिए सुगना फाउंडेशन की ओर से धन्यवाद ओर शुभकामनाएँ

        अंत में चार लाइन आप सभी के लिए

   "काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये
             हर कदम चलो ऐसे कि निशान बन जाये
    यह जिन्दगी तो सब काट लेते हैं
            जिन्दगी ऐसे जियो कि मिसाल बन जाये |"

      आपका अपना सवाई सिंह राजपुरोहित
                     मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911