13.8.17

सांसद देवजी एम पटेल आज श्री तुलछाराम जी महाराज से आशीर्वाद लेने बिजरोल खेड़ा आएँगे

      हमारे लोकप्रिय सांसद आदरणीय देवजी एम पटेल आज गुरु महाराज श्री तुलछाराम जी महाराज से आशीर्वाद लेने बिजरोल खेड़ा आएँगे उसके बाद भीनमाल विधानसभा के बाढ़ग्रस्त गांवों का दौरा करेंगे,

       इस दौरे मे सांसद बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेंगे एवं लोगों की समस्याएं सुनेंगे, इसलिये इन गांवों के सभी कार्यकर्ता एवं मण्डल के सभी पदाधिकारी कल पधारे एवं सांसद महोदय को जनसमस्याओं से रूबरु करवाकर शीघ्र समाधान करवाने मे सहयोग करें।

          दौरे मे सांसद महोदय के अलावा विधायक श्री पूराराम जी चौधरी, भीनमाल प्रधान आदरणीय धुखारामजी पुरोहित, भाजपा जिला महामंत्री जसराज जी पुरोहित, जुंजाणी मण्डल अध्यक्ष रमेश सोनी पुनासा, महामंत्री इन्द्रसिंह, भाजयुमो जिला महामंत्री आम्बाराम जी चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह पुनासा, भाजपा नेता किशनलाल विश्नोई, रतनलाल खिलेरी, अमृत सुथार सहित भाजपा कार्यकर्ता साथ रहेंगे।
दिनांक:- 13/8/17


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911