12.9.17

राजपुरोहित युवा फ़ोर्स कार्यकारणी विस्तार

राजपुरोहित युवा फ़ोर्स कार्यकारणी विस्तार

धांधिया ~ राजपुरोहित युवा फ़ोर्स की कार्यकारणी विस्तार किशनपुरा धांधिया स्थित  सार्वजनिक सभा भवन में किया गया राष्ट्रीय राजपुरोहित युवा फ़ोर्स तिवरी कार्यकारणी विस्तार करते हुए सत्यनारायण सिह भैसेर चावंडिया को तहसील अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया , संगठन संरक्षक चंद्रपालसिह पुनायता के आदेशानुसार यह नियुक्ति प्रदान की गई ,
              जिला मंत्री ईश्वर सिह चावण्डा ने बताया कि संगठन को मजबूती देने हेतु जोधपुर के प्रत्येक तहसील स्तर पर कार्यकारणी बनाकर संगठन को मजबूती देंगे , भरतसिंह सालावास के द्वारा संगठन के द्वारा , समाज में प्रचलित कुरीतियो को मिटाने और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा ,
        दीपसिंह बावड़ी के अनुसार आगामी दिनों में संगठन के सदस्यों का सम्मेलन कर समाज के प्रति अनेक मुख्य समस्याओ के प्रति जागरूकता हेतु प्रचार प्रचार किया जाएगा ,

इस मौके और संगठन के लखपतसिह राजगुरु ,देवीसिंह मादड़ी ,किशनसिंह सांगरिया , मनोहरसिंह बड़ली , भोपालसिंह केलनकोट , राहुलसिह नारवा , पर्वत सिह धांधिया , हीरसिंह सालावास आदि जिला कार्यकारणी पदाधिकारी उपस्थित रहे ।


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911