21.9.17

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भावीका सिंह राजपुरोहित ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया

        असाडा में आयोजित जिला स्तरीय पं दीनदयाल उपाध्याय विज्ञान मेला में भाविका सुपुत्री किशोरसिंह  राजपुरोहित असाडा ने पर्यावरण प्रदूषण के बारे में   प्रोजेक्ट बनाकर मेले में द्वितिय स्थान प्राप्त किया जिसको कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री श्री मान अमरारामजी चौधरी एवं अन्य मेहमान बंसीधरजी गुर्जर ,भागिरथजी चौधरी, पृथ्वीराजजी दवे,रमसा, देवारामजी चौधरी, कमलेश चौधरी  ने पुरस्कृत कर कर स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया 🙏

     🏻 समाज एवं गाॅव को गोरवान्तित किया उसके लिए बहुत बहुत बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ सुगना फाउंडेशन मेघलासिया
🌺🎍🎍🎍🙏🏻


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911