12.10.17

ब्रह्राधाम आसोतरा मे श्रीमहंत नारायणगिरि महाराज का भव्य स्वागत

ब्रह्राधाम आसोतरा मे श्रीमहंत नारायणगिरि महाराज का भव्य स्वागत

बालोतरा के निकट आसोतरा मन्दिर में गाजियाबाद से पधारे हुए श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा वाराणसी के अन्तर्राष्ट्रीय मंत्री ,दुधेश्वरनाथ मन्दिर के मठाधीश श्रीमहंत नारायणगिरिजी महाराज का आसोतरा ब्रह्राधाम तीर्थ  मन्दिर में दर्शन पुजन कि गया तत्पश्चात ब्रह्राधाम सावित्री पीठाधीश्वर श्री तुलाराम जी महाराज से विशेष भेंट कर मुलाकात कि गई इस मौके पर राजपुरोहित द्धारा भव्य स्वागत किया गया वहां से बालोतरा होते हुए दिल्ली के लिए प्रस्थान किया गया।              

News by  श्री पिंटू सुथार


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911