2.5.18

श्री मडाव माता जी की भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 5 मई

हार्दिक आमन्त्रण आदरणीय समाज बंधुओं
आप सभी को आमंत्रित करते हुए ह्रदय में अत्यंत प्रसन्नता हो रही है की पूज्या गोमाता की छत्रछाया एवम पूज्य गौऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानंद जी महाराज पथमेड़ा व  श्री तुलसारामजी महाराज ब्रह्मधाम आसोतरा  इत्यादि तपस्वी संतो के परम् सानिध्य में आमली गांव की पुण्य धरा पर श्री मडाव माता जी की भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम दिनांक 5 मई 2018 से 7 मई 2018 रखा गया है।

अतः आप सभी समाज बंधुओं से करबद्ध निवेदन है कि समय के अभाव में प्रत्यक्ष ना सके इसलिए इस निमंत्रण पत्रिका को स्वयं आए तुल्य समझ कर श्री मडाव माताजी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में जरूर जरूर पधारें
         निमंत्रक
राजगुरु परिवार एवम समस्त ग्रामवासी आमली पुरोहितान


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911