जोधपुर डॉ. एस एन मेडिकल कॉलेज की छात्रा तपस्या राजपुरोहित ने राजस्थान स्वास्थ्य विश्विद्यालय जयपुर द्वारा आयोजित द्वितीय एमबीबीएस की मुख्य परीक्षा 2018 में 83.8 प्रतिशत प्राप्त कर यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उल्लेखनीय है कि तपस्या राजपुरोहित ने वर्ष 2016 में राजस्थान स्वास्थ्य विश्वविद्यालय जयपुर द्वारा आयोजित प्रथम एमबीबीएस मुख्य परीक्षा में भी 83.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विश्विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
तपस्या शुरु से ही मेधावी रही है। उन्होंने अपनी बाहरवीं की सीबीएसई परीक्षा जोधपुर के सेंट पैट्रिकस विद्या भवन से 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ उतीर्ण की। तपस्या अपनी सफ लता का श्रेय ईश्वर, शिक्षकों, परिवारजनों एवं नियमित पढ़ाई को देती हैं। वह भविष्य मे एक सुपरस्पेशलिट चिकित्सक बनना चाहती हैं। तपस्या के पिता डॉ दलपतसिंह राजपुरोहित उम्मेद अस्पताल जोधपुर में वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट है तथा माता श्रीमती विद्योत्तमा राजपुरोहित गृहणी है।


No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911