स्पोटॅ कल्ब सुरत द्घारा आयोजित प्रतियोगीता मे लिया भाग
कालन्द्री-कस्बे के ब्रह्मधाम ब्रह्माजी मंदिर मे स्पोटॅ कल्ब सुरत की और से आयोजित शुटिंग वाॅलीबाॅल व कबड्डी प्रतियोगीता मे रविवार को पुणे आयकर कमीश्नर बीसी राजपुरोहित चाडवास ने भाग लिया।
उन्होने युवाओ को सम्बोधित करते हुये कहा की युवा समाज की ताकत है और युवाओ को समाज और राष्ट्र के हित मे अग्रणी रहना चाहिए साथ ही खेल को जीवन का आधार बताते हुये समाज मे बालिका शिक्षा को और गति देने की अपील की तथा ऐसे आयोजन की सहराना की ।
इस दौरान ब्रह्माजी मंदिर के दशॅन किये तथा मंदिर परिषर का अवलोकन किया।
आयोजन समिति की और से माला,साफा व स्मृति चिन्ह द्घारा स्वागत किया गया। इस दौरान वंसतभाई,सरवन कुमार कालन्द्री,सुरेश जुगनू वलदरा, छगनलाल मंडवारीया,मीठालाल तंवरी,निलेश मेरमंडवाडा,रमेश सिलदर,हितेश मेरमण्डवाडा,शंकरलाल कालन्द्री,गणेश नदुआणा कैलाशनगर,प्रकाश आमलारी समेत नवपरगना राजपुरोहित समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।


No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911