

आगरा में एक बार फिर से नि:शुल्क् दन्त् एवम् स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर आयोजन किया जा रहा है जो कि आज 5 मई से 28 मई तक चलेगा आगरा में लगभग छह अलग-अलग स्थानों पर यह चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा।
इसमें हमारी कुछ सहयोगी संस्थाओं द्वारा आयोजन किया जा रहा है जिसमे हैम्स ओसिया अनुसंधान राजस्थान, सुगना फाउंडेशन मेघलासिया, डॉ राजपुरोहित चिकित्सालय एवं हेम्स अनुसंधान आगरा, शिवान्शु डेन्टल & मेंडिकेयर सेन्टर आगरा आदि संस्थाओं का विशेष योगदान है।
इस चिकित्सा शिविर में इस जो डॉक्टर सेवाएं देगी उनमें डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित, डॉ सुषमा शर्मा, डॉ आर बी शर्मा, डॉ बाबु लाल जैन, डॉ शिवालिका शर्मा, डॉ ईवा लखेरा, डॉ विशाल सक्सेना, डॉ कृष्णा सक्सेना, योगाचार्य दिव्यनन्द यादव, डॉ भगवती प्रसाद आदि अपनी सेवाएं देंगे चिकित्सा शिविर की टाइमिंग और स्थान देखें।
1) 5 और 6 मई सदगुरु टेहूजी जी महाराज आश्रम केदार नगर शाम 3:00 से 5:00 बजे और सुबह 8:00 बजे से 5:00 बजे तक रखा जाएगा
2) 9 मई कलाकुंज, देवी मंदिर के सामने, मारुति स्टेट
सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक
3) 12 , 13 मई को बचत फार्मेसी सी TV, मानस नगर
सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक
4) 18 19 मई बुर्जी वाला मंदिर प्रताप नगर सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक
5) 20 मई को विशाल टेंट हाउस, डाक घर के पास, भोगीपूरा चौराया सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक
6) 27 और 28 मई को सुगना भवन डॉ राजपुरोहित चिकित्सालय एवं हेम्स अनुसंधान 710 सेक्टर 7 आवास विकास कॉलोनी में सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तकएवं शाम4 से 7 बजे तक
अधिक जानकारी के लिए चिकित्सा शिविर में पंजीकरण हेतु आप संपर्क कर सकते हैं 9219666141, 8076919658, 9837569924,
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911