22.5.18

समाज के युवाओं द्वारा राजपुरोहित युवा क्रान्ति एवं विशाल युवा महासम्मेलन हुआ सफल आयोजन











राजपुरोहित समाज के पहले राजपुरोहित युवा क्रांति महा सम्मेलन बालोतरा में आयोजित किया गया।

श्री खेतेश्वर राजपुरोहित छात्रावास बाई पास रोड़, बालोतरा के प्रांगण में श्री राजपुरोहित युवा क्रान्ति एवं विशाल युवा महासम्मेलन समाज के युवाओं द्वारा आयोजित सम्मेलन के पूर्व संध्या के शुभ अवसर पर भव्य कवि सम्मेलन में समाज के युवा उध्यमी समाजसेवी गजेन्द्रसिह टुकलीया कि अध्यक्षता मे जानेमाने वरिष्ट कवि दलपत सिह रुपावास , अमरसिह चाडवास, माँगुसिहँ दुदावत , अर्जुन सिह धर्मधारी , सुखसिह आऊवा , श्याम सिह मालकोसनी , अम्बालाल अलबेला , कवियों द्वारा कविता पाठ से श्रोताओं ने तालियों से पूरा पांडाल गूंजायमान कर दिया। रात्रि भजन संध्या का आयोजन भी किया गया इस भजन संध्या में भजन सम्राट गजेंद्र सिंह मंडली उदय सिंह, गुलाब सिंह , विजय सिंह राजपुरोहित आदि कलाकारों ने भाग लिया।

      इस मौके पर सभी कवियो और भजन कलाकार का साफा प्रतीक चिन्ह दुपटा से स्वागत किया गया ।  कवि सम्मेलन का सँचालन राजस्थानी भाषा के कवि अमर सिह चाडवास ने किया|

     कार्यक्रम के दूसरे दिन अखिल भारतीय साधु समाज के प्रदेशाध्यक्ष महन्त पूज्य गुरुदेव श्री निरमलदास जी महाराज का पावन सानिध्य मिला इस कार्यक्रम में सामाजिक, राजनीतिक, शिक्षा, समाज युवा संगठन एकता पर चिंतन और मंथन आदि पर विचार रखे गए कार्यक्रम में पधारे हुए वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए साथी आयोजित किया गया सम्मान समारोह जिसमें कुछ सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया गया । जिन्होंने समाज में अच्छे कार्य किए इन संस्थाओं के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी यहां पहुंचे थे। इस मौके पर सुगना फाउंडेशन मेघलासिया को समाज सेवा सम्मान 2018 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान सुगना फाउंडेशन के संयोजक डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित ने लिया।

    आपको बता दें सुगना फाउंडेशन 2009 में स्थापित है और ये एक गैर सरकारी संगठन (NGO - Non Governmental Organization) है जो कि स्वर्गीय श्रीमती सुगना राजपुरोहित धर्मपत्नी ठाकुर श्री बिरम सिंह राजपुरोहित जी मेघलासिया की याद में बनाया गया है जो कि समर्पित है शिक्षा, चिकित्सा,  जागरूकता को।

समाज में एकता की महती आवश्यकता :-महन्त

         अखिल भारतीय साधु समाज के प्रदेशाध्यक्ष महन्त श्री निर्मलदासजी महाराज ने कहा कि समाज में फैल रही कुरीतियों को युवावर्ग को आगे आकर उनको मिटाना होगा,एवं समाज को वर्त्तमान समय में एकता की महती आवश्यकता है। सभी समाज बंधु मिलकर समाज का एवं सभी समाजो को साथ लेकर चले एवं सभी से मिलजुल कर रहे, एवं आपसी प्रेम भाईचारे के साथ रह कर अपने जीवन का कल्याण करे।

   इस महासम्मेलन में भारतवर्ष से हजारों की संख्या में  राजपुरोहित समाज बंधु पधारे थे।

    इस पूरे आयोजन के लिए राजपुरोहित युवा क्रांति की पूरी टीम को और आयोजक समिति को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं आपने इस प्रकार के आयोजन किया आगे भी करें समाज का नाम रोशन करें ।
             जय श्री खेतेश्वर महाराज


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911