14.5.18

राजपुरोहित समाज के किशोरवय बालकों एवं बालिकाओं के लिए प्रेरणा संस्कार शिविर

प्रेरणा संस्कार शिविर सूचना पत्रक
_
अनंतश्री विभूषित ब्रह्मर्षि ब्रह्माचार्य श्री श्री तुलसारामजी महाराज की सत्प्रेरणा एवं वेदांताचार्य (डा०) ध्यानारामजी महाराज के पावन सान्निध्य में संत श्री संस्थान (अखिलविश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ) के तत्वावधान में राजपुरोहित समाज के किशोरवय बालकों एवं बालिकाओं के लिए प्रेरणा संस्कार शिविर प्रस्तावित है_

शिविरों से सम्बंधित सूचनाएँ निम्नानुसार रहेगी

१ ब्रह्मर्षि खेतेश्वर जन्म स्थली बिजरोल खेडा (जालोर)
बालक वर्ग के लिए 30,31 मई, 1 जून 2018(30 मई को प्रात: 10 बजे तक पहुंचना)
बालिका वर्ग के लिए 2 जून 2018(प्रात: 9 बजे पहुंचना)
इस शिविर में सिरोही, भीनमाल, जालोर, बनासकांठा जिले शामिल रहेंगे

ब्रह्मधाम आसोतरा (बाड़मेर)
बालक वर्ग के लिए 3,4,5 जून 2018 (3 जून को प्रात: 10 बजे तक पहुंचना)
बालिका वर्ग के लिए 6 जून 2018 प्रात: 9 बजे पहुंचना
इस शिविर में पाली, बालोतरा, बाड़मेर, जैसलमेर जिले शामिल हैं

खेतेश्वर विद्यापीठ बडली (जोधपुर)
बालक वर्ग के लिए 7,8,9 जून 2018  (7 जून को प्रात: 10 बजे तक पहुंचना) बालिका वर्ग के लिए 10 जून 2018 (प्रात: 9 बजे पहुंचना) इस शिविर में जोधपुर, नागौर, बीकानेर, चुरू, अजमेर, हनुमानगढ़, गंगानगर जिले शामिल रहेंगे

पात्रता – (अ) बालक वर्ग : कक्षा 9,10,11,12 के विधार्थी (जिन्होंने इस वर्ष परीक्षा दी है)
  
(ब)  बालिका वर्ग : कक्षा 9 से स्नातक स्तर की बहिनें

पंजीयन शुल्क : (अ) बालक वर्ग : 100 रु प्रति शिविरार्थी
  
(ब)  बालिका वर्ग : 10 रु प्रति शिविरार्थी

सामग्री : (केवल बालक वर्ग के लिए) सभी शिविरार्थी दैनिक उपयोग की सामग्री   यथा – तेल, साबुन, कॉच, कंघा, दन्त मंजन, 1 दरी , 1 चद्दर आदि साथ लायें

नियम :
_-नियमबद्ध समय सारणी का अनुशासित ढंग से पालन करना अनिवार्य है
-शिविरार्थियों के लिए मोबाइल का उपयोग पूर्णतया वर्जित रहेगा, यदि साथ में लातें हैं तो शिविर प्रभारी के पास जमा रहेगा
-शिविर परिसर को साफ़ सुथरा रखना, अनुशासन, शिष्टाचार एवं सद्व्यवहार अनिवार्य रहेगा
-शिविरार्थी अपने साथ कोई भी कीमती सामान/अनावश्यक वस्तुएं न लायें
-शिविर प्रारम्भ से समापन तक पूर्ण समय रहना अनिवार्य है, मध्य में छोड़कर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी

-शिविर में भाग लेने के लिए www.santsrisansthan.org ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं, अथवा इस लिंक पर जाकर सीधे पंजीयन किये जा सकतें है
http://www.santsrisansthan.org/wp/sanskarshivir2018/
एक से अधिक बार एवं एक से अधिक शिविर स्थानों के लिए आवेदन नहीं करें

-ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथियाँ निम्नानुसार रहेगी
_1.ब्रह्मर्षि खेतेश्वर जन्म स्थली बिजरोल खेडा (जालोर): 20/05/2018
2.ब्रह्मधाम आसोतरा (बाड़मेर): 23/05/2018
3.खेतेश्वर विद्यापीठ बडली (जोधपुर): 27/05/2018
_
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें
◆ब्रह्मर्षि खेतेश्वर जन्म स्थली बिजरोल खेडा (जालोर) M.9828440405

◆ब्रह्मधाम आसोतरा (बाड़मेर)M.9461522150

◆खेतेश्वर विद्यापीठ बडली (जोधपुर)M.7742165855     

       कार्यक्रम आयोजक:-  संतश्री संस्थान
(अखिल विश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ)

तकनीकी सपोर्ट 7023131008


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911