सिवाना
पादरू गाँव वावनगर के रहने वाले अर्जुन सिंह राजपुरोहित एवं भवानी सिंह राजपुरोहित पेशे से किसान जो पङोसी रहने वाले दो देवाशी परिवार को कोई रास्ता नही होने कारण कही तरीके से परेशानीयो का सामना करना पङता था उनके भुमी मे रास्ता ना होकर भी अपने मानता एवं प्रेम भाईचारे दिल से मिसाल पेश करते हुए उन दो परिवारो को कटाण रास्ता देकर एक मिसाल पेश कि जो सराहनीय कदम है ऐसे कही जगह देखा जाता है जो प्रेम कार्य नही होते कोर्ट कचहरी के चक्कर पर चक्कर काटने बाद रास्ते बङी मुश्किल कटाण रास्ते मिलते है लेकिन अधिकतर लोग बिना मार्ग कटाण मार्ग नही होने से भुमि को आधे दामो मे बेंच देते है कही जगह ऐसे ही मौके आते है कही तरह कि बाधाएं डाल रास्ते रुकवा देते है इन परिवार बिना किसी नि:स्वार्थ भावना के साथ दो परिवारों रास्ते से जोङा है|
आज के समय में अर्जुन सिंह जी भवानी सिंह जी जैसे समाज बंधुओं की जरूरत है समाज को आप ने वो काम कर दिखाया है जो कि हर कोई नहीं कर सकता वाकई आपको बहुत-बहुत बधाई इस कार्य के लिए सुगना फाउंडेशन परिवार
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911