21.7.18

श्री बालकदासजी महाराज का चातुर्मास दिनांक 26 जुलाई से 25 सितंबर 2018 तक

     परम् श्रदेय दयालु संत श्री श्री 1008 श्री बालकदासजी महाराज का चातुर्मास दिनांक 26 जुलाई से 25 सितंबर 2018 तक


स्थल- श्री खेतेश्वर आश्रम,दासकुलपाड़ा, वेस्टर्न होटल के सामने, साई पैलेस होटल के पीछे,वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे ,काशीमीरा, मीरा भायंदर ,जिला ठाणे, महाराष्ट


            मंगल प्रवेश महोत्सव
दिनांक 26 जुलाई गुरूवार सुबह 9 बजे
स्थान-वेस्टर्न हाईवे साई पैलेस  होटल से भव्य शोभा यात्रा रवाना होगी ! गुरुदेव का भव्य शोभा यात्रा के साथ भव्य चातुर्मास मंगल प्रवेश होगा।

 सभी गुरुभक्तों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में खेतेश्वर आश्रम काशी मीरा में पधारकर गुरुदेव के मंगल प्रवेश के लाभार्थी बनें...

       श्री राजपुरोहित खेतेश्वर सेवा संस्था (रजि.)
समस्त राजपुरोहित समाज मुम्बई, ठाणे, पालघर, नवी मुम्बई एंव रायगढ़ जिला



No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911