एक विशेष सूचना
सभी राजपुरोहित बंधुओ से सादर निवेदन है कि राजस्थान कॉन्स्टेबल परीक्षा के लिए जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र पाली आया है उनके लिए रात्रि विश्राम,भोजन और आवास की निःशुल्क व्यवस्था राजपुरोहित विकास समिति,पाली द्वारा स्वामी श्री आत्मानंन्द राजपुरोहित छात्रावास में की गई है । महिला परीक्षार्थियों की समस्त व्यवस्था वीर दुर्गादास नगर स्थित राजपुरोहित समाज भवन में रहेगी ।
कृपया परीक्षार्थी अपना नाम / पिता का नाम, गाँव लिखकर 9829981100 पर व्हाट्सअप या टेक्स्ट मेसेज के द्वारा सूचित करावें।
संपर्क सूत्र -
डॉ चंद्रभान तालकिया 9414120999
राजेन्द्रसिंह धुरासनी 9829981100
भंवर सिंह मादड़ी 9414124639
राजपुरोहित विकास समिति , पाली
Rajasthan police constable pariksha dene ke liye Udaipur Me hai unke liye
उदयपुर
राजपुरहित समाज भवन,सेंट्रल एरिया पार्क,आवरी माता मनदिर के पास,उदयपुर
9649969595,9460244575,9414058958
समाज भवन के लिये बस स्टेड से आवरी माता मनदिर के रिक्शा मे बेठे ।
बीकानेर
बीकानेर पेपर देने आने वाले स्वजातीय भाई और बहनों के रहने की व्यवस्था बीकानेर माली समाज भवन गंगाशहर रोड पर निःशुल्क की गई है अगर कोई भी भाई बहन रुकना चाहे तो संपर्क करे
9214405940
(देवकिशन गहलोत)
कृपया सभी सामाजिक ग्रुप में मेसेज सेंड करे ताकि सामाजिक बंधुओ को फायदा मिले | इस मैसेज को अधिकाधिक शेयर करे ताकि अधिक से अधिक समाज के युवा लाभान्वित हो सके .....सुगना फाउंडेशन
Jaipur me halt bhot khrab h smaj ka bhwan hote hue bhi smaj ke 20 ladke abhi jain bhwan me ruke hue h
ReplyDelete