29.7.18

चेन्नई मे गुरूपूर्णिमा के अवसर पर श्री खेतेश्वर महिला मंडल द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा

चेन्नई मे गुरूपूर्णिमा के अवसर पर श्री खेतेश्वर महिला मंडल द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा चेन्नई मे शुक्रवार को सुबह 8-00 बजे गुरुपूर्णिमा के अवसर पर  समुद्र मुदली स्ट्रीट खेतेश्वर भवन से भव्य शोभायात्रा निकाली गई।


 यह भव्य शोभायात्रा समुन्द्र मुदली से रवाना होकर मिन्ट स्ट्रीट , आदियाप्पा नायकन ,गोविन्दाप्पा नायकन ,एन एस सी बोस रोड , नैनियाप्पा नायकन ,रासाप्पा चेटी सहित शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई पुनः खेतेश्वर भवन मे पहुँच कर सम्पन्न हुई शोभायात्रा मे श्री खेतेश्वर महिला मंडल कि महिलाऐ व बालिकाऐ अपने सिर पर कलश धारण कर अपनी परम्परागत वेशभूषा मे मंगलगीत गाती हुई  एवं पुरुष गुरु खेतेश्वर महाराज के जयकारे लगाते हुए एवं बैंड कि मधुर धुन पर नाचते गाते जयकारे लगाते चल रहे  थे ।


शोभायात्रा के बीच रास्ते मे पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया शोभायात्रा के खेतेश्वर भवन मे पहुँचने पर आरती हुई एवं श्रद्धालुओ के गुरु खेतेश्वर महाराज के समक्ष फल फूल अर्पित कर मंगल कामना कि दोपहर को सात स्वरूप हवेली मे महाप्रसादी का आयोजन हुआ जिसमे राजपुरोहित समाज के लोगो ने बडी संख्या मे बढचढ कर भाग लिया सम्पूर्ण शोभायात्रा कि व्यवस्था श्री राजपुरोहित सेवा मंडल ,राजपुरोहित बाल संस्कार शाला चेन्नई के सदस्यो ने कि ।

            चेन्नई से श्री बगसिह राजपुरोहित बागरा कि रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911