29.7.18

श्रीतुलछारामजी महारामजी के चातुर्मास के उपलक्ष्य मे सेलम के राजपुरोहित द्वारा अनाथ आश्रम के बच्चों को भोजन कराते


तमिलनाडु के सेलम मे राजपुरोहित समाज के कुलगुरू श्री श्री 1008  ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठ आसोत्रा के पीठाधीश्वर श्री तुलछारामजी महारामजी के 38 वां, चातुर्मास तप साधना कोलात के उपलक्ष्य मे सेलम के राजपुरोहित समाज के गणमान्य लोगों द्वारा अनाथ आश्रम के बच्चों को राजपुरोहित इन्द्र सिंह जी पुत्र अम्बालालजी मुरुधर रायथल वं, बाबूसिहजी ऊण  दिपसिंहजी बावतरा, ,जसराज जी रायथल,के द्वारा मनपसंद भोजन कराया गया और राजपुरोहित ने बताया की  बच्चों की सच्चे मन से की गई सेवा ही भगवान की सेवा होती है अनाथ बच्चों की सेवा करना उन्हें माता-पिता के सश्य प्यार करना सबसे पुण्य काम होता है ।
        राजपुरोहित ने काह कि जब भी उन्हें मौका मिलता हैं तो इस  आश्रम बच्चों को भोजन वं कराते वं कपडा भी दिलाते है व राजपुरोहित समाज के  अन्य सदस्यों ने भी  सहयोग किया है इस अवसर पर भोजनोपरांत आश्रम के सभी  बच्चों को  गुरु पुर्णिमा की बधाई दी

News by हुब्बल्ली से प्रेमसिंह सेपाऊ की रिपोर्ट


यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911