परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 श्री बालकदासजी महाराज का दिव्य चातुर्मास 26/7/18 से 25/9/18 तक खेतेश्वर आश्रम काशीमीरा मे तय किया गया है । उसके अंतर्गत दिनांक 1/7/18, रविवार को प्रातः 11 बजे श्री खेतेश्वर आश्रम काशीमीरा मे सभी समाज बन्धुओ ( मुम्बई, नवी-मुबंई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ जिला) की आम सभा रखी गई, जिसमे चातुर्मास सेवा समिति का गठन किया गया।
चातुर्मास के दौरान प्रतिदिन महाप्रसाद हेतु ५१०००- की तीन बोलीया रखी है । और यह भी निर्णय लिया गया की दुकान घर दीप २१००- की योगदान राशि रखी है। 2100/- से कम राशि के योगदान की रसीद आश्रम से प्राप्त कर सकते है।
कुल लगभग 171 बोलियाँ है और 9 बोलियाँ बावसी प्रवेश, गुरु पूर्णिमा, रक्षा बंधन, जन्माष्टमी, अनंत चौदस, टेन्ट, भजन संध्या, स्वागत-सत्कार की बोलीया अलग से रखी है। सभी बोलीया अगले रविवार तक फाइनल कर दी जाएगी ।
अधिक जानकारी के लिए प्रताप सिंह राजपुरोहित 9321172301/9820579327 पर सम्पर्क कर सकते है ।
आपके सुझाव व मार्गदर्शन के साथ आप सभी का सहयोग अपेक्षित है । महाप्रसाद लाभार्थीयो के नाम पत्रिका मे छापे जायेगे ।
जय गुरु महाराज री सा ।🙏🙏
चातुर्मास के दौरान प्रतिदिन महाप्रसाद हेतु ५१०००- की तीन बोलीया रखी है । और यह भी निर्णय लिया गया की दुकान घर दीप २१००- की योगदान राशि रखी है। 2100/- से कम राशि के योगदान की रसीद आश्रम से प्राप्त कर सकते है।
कुल लगभग 171 बोलियाँ है और 9 बोलियाँ बावसी प्रवेश, गुरु पूर्णिमा, रक्षा बंधन, जन्माष्टमी, अनंत चौदस, टेन्ट, भजन संध्या, स्वागत-सत्कार की बोलीया अलग से रखी है। सभी बोलीया अगले रविवार तक फाइनल कर दी जाएगी ।
अधिक जानकारी के लिए प्रताप सिंह राजपुरोहित 9321172301/9820579327 पर सम्पर्क कर सकते है ।
आपके सुझाव व मार्गदर्शन के साथ आप सभी का सहयोग अपेक्षित है । महाप्रसाद लाभार्थीयो के नाम पत्रिका मे छापे जायेगे ।
जय गुरु महाराज री सा ।🙏🙏
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911