1.9.18

चेन्नई मे राजपुरोहित समाज द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी 03 सितम्बर को हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी

           चेन्नई मे राजपुरोहित समाज द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी 03 सितम्बर को तैयारिया जोरो पर चेन्नई महानगर के साहुकारपेट क्षेत्र स्थित समुन्द्र मुदलीस्ट्रीट के खेतेश्वर भवन मे श्री राजपुरोहित ट्रस्ट चेन्नई के तत्वावधान मे राजपुरोहित समाज द्वारा सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी जिसको लेकर विशेष तैयारियो को अंतिम रूप दिया जा रहां है




         इस को लेकर खेतेश्वर भवन को विशेष फुलो एवम डेकोरेशन व रंग बिरंगी विशेष लाईटो से मंदिर को दुल्हन कि तरह सजाया जा रहां है ।

इस अवसर पर भजनकीर्तन सांस्कृतिक कार्यक्रम व बाल कलाकारो द्वारा कृष्ण लीला एवम नाट्य मंचन काआयोजन होगा रात्री 12 -00 बजे कृष्ण जन्मोत्सव के बाद आरती एवम प्रसादी का वितरण होगा इस को लेकर पिछले एक माह से झुलोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है


चेन्नई से श्री बगसिह राजपुरोहित बागरा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911