चेन्नई मे बाबा रामदेव महोत्सव को लेकर राजपुरोहित बाल संस्कार शाला कि भव्य शोभायात्रा निकाल कर बाबा के दर्शन उन्हे 56 छप्पन भोग का भोग लगाकर बाबा के चरणो मे धोक लगाकर खुशहाली व अमन चैन कि कामना कि रविवार को चेन्नई के साहुकारपेट क्षेत्र स्थित समुन्द्र मुदलीस्ट्रीट खेतेश्वर भवन से राजपुरोहित बाल संस्कार शाला के विधार्थीओ द्वारा हाथ मे बाबा रामदेव कि पताका लिए तथा बाबा के परचो के चित्रो कि तक्तिया लिए बाबा के जयकारे लगाते ढोल कि मधुर थाप एवम बैण्ड बाजे कि मधुर धुन पर नाचते गाते बाबा के जयकारे लगाते चल रहे थे विशाल शोभायात्रा समुन्द्र मुदलीस्ट्रीट खेतेश्वरभवन से मिन्ट स्ट्रीट ,रासाप्पा चेट्टी ,नैनियाप्पा नायकन , एन एस सी बोस रोड ,हनुमंत रायन कोइल स्ट्रीट होती हुई रामदेव मंदिर पहुंची जहां बाबा रामदेवजी के दर्शन कर उनके चरणो मे धोक लगाकर 56 छप्पन मिष्ठानो का भोग लगाकर बाबा से खुशहाली व अमन चैन कि कामना कि इस अवसर पर पं आचार्य रामचंद्रजी दवे ने बच्चो को आशीर्वचन दिया।
साथी आपको जानकारी देते हैं राजपुरोहित बाल संस्कार शाला द्वारा समय-समय पर बच्चों की शिक्षा और ज्ञान और संस्कार संबंधित पाठशाला का आयोजन किया जाता है हर रविवार को जो कि समाज में अपने आप में एक बहुत ही शानदार पहल है मैं इस टीम के सभी मेंबर्स को बहुत-बहुत धन्यवाद और साधुवाद करता हूं ..... सवाई सिंह राजपुरोहित
चेन्नई से श्री बगसिह राजपुरोहित बागरा की रिपोर्ट
यदि हमारा प्रयस आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित
साथी आपको जानकारी देते हैं राजपुरोहित बाल संस्कार शाला द्वारा समय-समय पर बच्चों की शिक्षा और ज्ञान और संस्कार संबंधित पाठशाला का आयोजन किया जाता है हर रविवार को जो कि समाज में अपने आप में एक बहुत ही शानदार पहल है मैं इस टीम के सभी मेंबर्स को बहुत-बहुत धन्यवाद और साधुवाद करता हूं ..... सवाई सिंह राजपुरोहित
चेन्नई से श्री बगसिह राजपुरोहित बागरा की रिपोर्ट
यदि हमारा प्रयस आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911