18.9.18

पाली की बहू चंद्रकांता राजपुरोहित ने मलेशिया में दिलाया टीम को स्वर्ण पदक

       बाली तहसील के बारवा गाँव की बहू चंद्रकांता राजपुरोहित ने कप्तानी कर निभाई अहम जिम्मेदारी_

         मलेशिया में हुए 12 से 15 सितंबर तक हुए एशिया पैसिफिक मास्टर्स गेम्स में भारतीय महिला टीम ने गोल्ड पर कब्जा किया है। शनिवार को भारत की भिड़ंत मेजबान मलेशिया से थी। टीम ने कड़े मुकाबले में मलेशिया को शिकस्त दी। टीम में पाली जिले के बाली तहसील के गांव बारवा की बहू चन्द्रकान्ता अरविंदसिंह राजपुरोहित कप्तान की भूमिका में है ,उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई व शानदार प्रदर्शन किया।



टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम की भिड़ंत मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रेलिया व रूस की टीमो से हुई। सभी मुक़ाबलों ने भारतीय टीम ने जीत दर्ज की । बहु के शानदार प्रदर्शन से परिवार व गाव में खुशी का माहौल है। उल्लेखनीय है कि चन्द्रकान्ता राजपुरोहित बाली के पूर्व प्रधान व वरिष्ठ कांग्रेस नेता  स्व- जेठूसिंह जी राजपुरोहित की पुत्र वधु है व दिल्ली महिला वॉलीबाल टीम की मुख्य कोच भी है


यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911