3.9.18

खेल से होता हैं, शरीरिक और मानसिक विकास:-महन्त श्री निर्मलदास महाराज

       सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (राजस्थान) एवं वरिष्ठ नेता महंत श्री निर्मलदास महाराज ने सिवाना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जेठन्तरी में आज 63वीं जिला स्तरीय वॉलीबाल(छात्र वर्ग 19वर्ष)खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेकर शिरकत की एवं प्रतियोगिता में भाग ले रहे।


       सभी होनहार विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए।कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के लिए निरन्तर मेहनत करे।और की हुई मेहनत कभी विफल नहीं जाती हैं।


     इस दौरान कनाना महन्त श्री परशुरामगिरी जी महाराज,पूर्व मंत्री गोपाराम मेघवाल,पूर्व विधायक मदन प्रजापत, जेठन्तरी सरपंच मंजुदेवी,जिला शिक्षा अधिकारी जेतमालसिंह राठौड़, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष चन्दनसिंह राजपुरोहित, पूर्व सरपंच माधुसिंह सिलोर,रामचन्द्र चौधरी,समस्त मंचासीन अथितिगन एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911