5.9.18

राजपुरोहित समाज चेन्नई द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

राजपुरोहित समाज चेन्नई द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई श्री राजपुरोहित ट्रस्ट चेन्नई के तत्वावधान मे राजपुरोहित समाज द्वारा सोमवार को समुन्द्र मुदली स्ट्रीट खेतेश्वर भवन मे हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया ।



          इसको लेकर खेतेश्वर भवन को विशेष रंग बिरंगे फुलो लाईटो व डेकोरेशन द्वारा मंदिर परिसर को दुल्हन कि तरह सजाया गया था तथा बाल गोपालो ने राधा कृष्ण बनकर कृष्ण लीला का नाट्य मंचन कर श्रद्धालुओ को मोहित किया इस अवसर पर भगवान कृष्ण कि आकर्षक झांकी सजाई गई तथा रात्री 8-00 बजे से 12-00 बजे तक चेन्नई के सुप्रसिद्ध भजन कलाकार पुखराज सेणचा द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार भजनो कि प्रस्तुति दी गई रात्री 12-00 बजे कृष्ण जन्मोत्सव पर  नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल कि हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की के जयकारे कि गूंज के साथ आरती कि गई तथा प्रसादी का वितरण किया गया तथा झुलोत्सव के लाभार्थी किशोरसिंहजी डोणी रेवतडा का श्री राजपुरोहित ट्रस्ट चेन्नई द्वारा माल्यार्पण एवम तिलक कर स्वागत किया पिछले महिने से चल रहे झुलोत्सव कार्यक्रम मे उत्कृष्ट कार्य करने पर बगसिह बागरा को पत्रकारिता खीमराज बासडाधनजी को नृत्य पदमाराम मवडी को झांकी सजाई शंकरलाल मनोरा को झुलोत्सव कार्यक्रम जीवराज निम्बलाना को राजपुरोहित सेवा मंडल चेन्नई द्वारा सेवा देने मगनलाल मनोरा राजपुरोहित नवयुवक मंडल को दुपट्टा व प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया।


 चेन्नई से बगसिह बागरा कि रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911