28.12.18

रानीवाड़ा राजपुरोहित समाज का विद्यार्थी सम्मान समारोह 4 जनवरी

"रानीवाड़ा" राजपुरोहित समाज का विद्यार्थी सम्मान समारोह 4 जनवरी 2019, शुक्रवार सुबह 10:30 बजे को समाज रानीवाड़ा छात्रावास में आयोजित होगा।

समाज के रानीवाड़ा तहसील क्षेत्र के समस्त बोर्ड परीक्षा, स्नातक, अधिस्नातक, उत्तीर्ण विद्यार्थियों को जिन्होंने
सन 2018 की बोर्ड परीक्षा में इस प्रकार अंक प्राप्त किये हो।
10वी  व 12वी  = छात्र - 70%, छात्राएं - 50%
     स्नातक =  छात्र - 60%, छात्राएं - 50%
को सम्मानित किया जाएगा।
        सभी रानीवाड़ा तहसील क्षेत्र के विद्यार्थी अपनी अंक तालिका "रानीवाड़ा राजपुरोहित छात्रावास में प्रभारी मुकेश कुमार जी (व्याख्याता)  8824361186  के पास जमा करावें। "

अंक तालिका जमा कराने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2018 है।
नॉट:- रानीवाड़ा तहसील के ऐसे गाँव जो भीनमाल के नजदीक हो,  जमा करने का पता:-
 ललित राजपुरोहित वणधर ,(इन्फो कंप्यूटर) स्वामी विवेकानंद सर्कल, खारी रोड़, भीनमाल , 9772350011

कृपया इस सूचना को सभी विद्यार्थियों तक पहुचाने की कष्ट करावे।  सभी समाज के ग्रुप में भेजे ।👏👏👏👏

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911