4.1.19

राजपुरोहित चार पट्टी सामाजिक सम्मेलन संपन्न हुआ

          जय गुरू महाराज री सा
 समाज की एकता से देश शक्तिशाली
 सामाजिक सम्मेलन में सामाजिक मुद्दों पर बात की गई जिसमें समाज के महानुभावों ने अपने-अपने विचार रखें मेरा मानना है इस प्रकार के आयोजन सभी गांव और शहरों में आयोजित होने चाहिए जिसमें समाज की एकता को दर्शाया जा सकता है आपसी विचारधारा से लोगों में नई प्रेरणा और ऊर्जा जागृत होती है और समाज एकता के लिए यह बहुत ही जरूरी है आयोजन समिति को बहुत-बहुत धन्यवाद इस प्रकार का आयोजन आगे भी करते रहे
 हमारे समाज के कुछ लोग न्यात या म्रुत्यू भोज कि जो पैरवी करते हैं और ऐसे आयोजन करवाते हैं या करते हैं  उनको इनसे सिख लेनी चाहिए और समाज का मिलन केसे होना चाहिए और उससे समाज को फायदा क्या होगा वो भी थोड़ा सिख लेना चाहिए केवल न्यात का आयोजन करके ही  मिलन और अपना नाम समाज में उच्चा नहीं होगा समाज के सामने कुछ अच्छे समाज सम्मेलन करवाकर भी अपना नाम समाज में रोशन कर सकते हैं

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911