29.8.19

बागङ कालेज निर्दलीय प्रत्याक्षी गौपाल राजपुरोहित ने फहराया परचम

पाली.... बागियों ने तोड़ दी एनएसयूआइ-एबीवीपी की कमर



पाली . बांगड़ महाविद्यालय में बागियों ने एनएसयूआइ और एबीवीपी का सूपड़ा साफ करने में महत्पूर्ण भूमिका निभाई। 2010 से 2018 तक (2016) को छोडकऱ दबदबा कायम रखने वाली एनएसयूआई का भी सफाया हो गया। एबीवीपी भी अपनी पकड़ मजबूत नहीं कर पाई थी। ऐसे में बागियों ने मैदान बाजी मार ली। चुनाव से पूर्व एबीवीपी से गोपालसिंह राजपुरोहित आउवा व एनएसयूआइ से विष्णु सिसोदिया टिकट की दावेदारी कर रहे थे। टिकट नहीं मिला तो गोपाल बागी हो गए। ओर एबीवीपी ने एससीएसटी वोट बैंक कार्ड खेलते हुए नेहा बामणिया को मैदान में उतारा। एनएसयूआइ ने भी लक्ष्मणसिंह को मैदान में उतार दिया। इससे विष्णु असंतुष्ट हो गए। विष्णु ने भी गोपाल का साथ दिया। इससे एनएसयूआई और एबीवीपी के वोटों में बंटवारा हो गया।

निर्दलीय पेनल ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की

निर्दलीयों के खमे में जुड़े कई धुरंधर कार्यकर्ता
एनएसयूआई के बैनर तले पिछला चुनाव जीतने वाले राजेन्द्रसिंह पिलोवनी भी इस बार अपने संगठन से बागी हो गए।

 उन्होंने निर्दलीय गोपाल राजपुरोहित का साथ दिया। इसी तरह, एबीवीपी से चुनाव हारने वाले धर्मेन्द्र राठौड़ भी गोपाल के खेमे में जुट गए। एबीवीपी के ही कार्तिकसिंह राजपुरोहित रावलावास , दीपक सोनी भी एबीवीपी से असंतुष्ट होकर गोपाल से जिताने में कमर किसने मे लगे।

एबीवीपी से मानसी राजपुरोहित निष्कासित

एबीवीपी के जिला संयोजक मुकेश चौधरी ने बताया कि प्रांत कार्यकारिणी की सदस्य मानसी राजपुरोहित को एबीवीपी से बर्खास्त किया गया है। बताया जा रहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान बांगड़ कॉलेज से निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन करने पर उन्हें संगठन से निकाला गया।

कड़ी सुरक्षा में मतगणना

कड़ी सुरक्षा में सुबह 11 बजे बांगड़, लॉ व गल्र्स कॉलेज में मतगणना शुरू हुई। सबसे पहले लॉ कॉलेज का परिणाम जारी हुआ। उसके बाद गल्र्स कॉलेज तथा अंत में बांगड़ कॉलेज का परिणाम जारी हुआ। बांगड़ कॉलेज से निर्दलीय गोपालसिंह सहित उनके पूरे पैनल के जीतने की खबर मिलते ही समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ मिनटों में ही डीजे पहुंच गया। विजय प्रत्याशियों को कंधों पर उठा समर्थक नाचते-गाते, नारेबाजी करते हुए बांगड़ कॉलेज के मुख्य गेट से रवाना हुए। जो नहर पुलिया होते हुए लोढ़ा स्कूल के स्थित राजपुरोहित समाज भवन पहुंचने पर जोरदार प्रत्याशीयो का स्वागत हुआ

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911