22.2.20

पुजा राजपुरोहित कि सड़क हादसे में हुई मौत धीरा गाँव में शोक की लहर

मुझे यह ख़बर सुन कर दुःख हुआ की हमारी समाज की युवा नारी शक्ति अत युवा तरूनाई जो हमारे समाज का नाम रोशन करती एक दिन जो अब इस दुनिया को अलविदा के चुकी है ।

गुरु महाराज की प्रेम सभा हुई थी उसी समय गुरु महाराज के सामने अच्छा भाषण देखें सबका ध्यान आकर्षित कर दिया था प्रेरणादायक वीडियो आप राजपुरोहित समाज इंडिया यूट्यूब चेनल पर देख सकते हैं । और पूजा ने समाज से वादा किया था मैं कर्नाटक से कलेक्टर बनकर धीरा गांव आऊंगी ऐसी होनहार शिक्षित बिटिया का निधन हो जाने से हमने एक अनमोल रतन खो दिया एक बेटी की क्षति से पिता का सपना चकनाचूर हो गया इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ  शोक प्रकट करते हैं और सांत्वना देते हैं भगवान से यही आशा करते हैं पूजा की आत्मा को शांति दे सत सत नमन😭⚘


पूजा राजपुरोहित गांव प्रेरणादायक वीडियो बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ जरूर देखें यूट्यूब पर

 जिंदगी में यह कभी नहीं सोचा था कि पूजा आपके कलेक्टर बनने की खबर से पहले आप के मौत की ख़बर लिखनी पड़ेगी
Rip_पूजा😢


सादर श्रद्धांजलि पूजा राजपुरोहित को यह दुख सहन करने की शक्ति दें परिवार को ओम शांति ओम शांति सत सत नमन सुगना फाउंडेशन परिवार राजपुरोहित समाज इंडिया टीम

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911