27.3.20

कोरोना वायरस को लेकर भरत राजपुरोहित ने बनाया यह एप्लीकेशन

अच्छाई की मार्केटिंग 
BY 
 आपका सवाई सिंह राजपुरोहित
हम इस पोस्ट के माध्यम से उन लोगों को मोटिवेट और उनकी अच्छाई की बात करते हैं जो समाज के लिए कुछ बेहतरीन करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी मैं लेकर आया हूं जयपुर में रहने वाले हमारे मित्र श्री भरत राजपुरोहित व उनकी टीम के द्वारा बनाया गया यह एप्लीकेशन क्या है इस एप्लीकेशन में यह पूरी जानकारी मेरे इस विशेष रिपोर्ट में....

कोरोनावायरस रोग (COVID-19) एक नया वायरस के कारण होने वाला एक संक्रामक रोग है। जिसके कारण आज भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व इस समस्या से जूझ रहा है आप इस बीमारी के बारे में अधिक जान पाएंगे इसके लक्षण क्या-क्या है वह संपूर्ण जानकारी इस एप्लीकेशन में है।

इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके इसमें अपनी हेल्थ के बारे में रेगुलर (10 दिन) अपडेट करें अगर आपमें कोरोना वायरस के लक्षण है तो इससे आपके बारे में लोकल प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट को इंफॉर्मेशन मिल जाएगी ।

भरत राजपुरोहित ने बताया कि मै व टीम ने यह ऐप तैयार किया है मैं निजी तौर पर इसकी पुष्टि करता हूं और कोई भी समस्या आने पर आप मुझे से संपर्क कर सकते हैं ।

अब एप्लीकेशन को इंस्टॉल कैसे करना है 
उसके लिए मैं दे रहा हूं यह यूआरएल लिंक https://drive.google.com/file/d/1t5_GTB9jYEH_P7ZBsQZ5BQ9oHnM0JN5J/view?usp=sharing

इस पर आपको क्लिक करना है आपसे आपकी ईमेल आईडी पूछी जाएगी उसे सबमिट करने के बाद या एप्लीकेशन डाउनलोड होगा डाउनलोड होने के बाद आपको फर्स्ट में अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है जिसके बाद एक ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर सेंड किया जाएगा उसे सबमिट करने के बाद आपको कुछ जानकारी अपडेट करनी होगी जोकि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया है और उसके बाद आपके सामने इस प्रकार का इंटरफ़ेस आएगा ।

आइए जान लेते हैं क्या-क्या है इस एप्लीकेशन में उसके कुछ स्क्रीनशॉट में आपको अपनी इस पोस्ट में दे रहा हूं जिसे आप और भी बेहतरीन तरीके से समझ सकते हैं



  आपको रोज यह जानकारी फिल (भरनी) करके भेजना होगी । 10 दिन तक..
उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी समझ में आई होगी और आप इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करेंगे।
इस जानकारी को लाभ उठाएंगे

आइए जानते हैं भरत राजपुरोहित के बारे में संक्षिप्त परिचय
पूर्ण नाम  भरत राजपुरोहित (entrepreneur, writer, artist)
वर्तमान पता :- 101 नेमी नगर वैशालीनगर जयपुर जयपुर
पूर्ण शिक्षा:- स्नातकोत्तर (वाणिज्य) कंप्यूटर लैंग्वेज (C ++, Php, HTML , python, WordPress, and plugins)
कार्यक्षेत्र :- Founder Of 
Sale plus digital marketing Pvt Ltd 
भारत राजपुरोहित का उनका कांटेक्ट नंबर
7014552355

आप उनका पूरा परिचय हमारे दूसरे ब्लॉग Best Youth Face Of Rajpurohit पर पढ़ सकते हैं साथ ही आप समाज के अन्य बंधुओं के जीवन परिचय पढ़ सकते हैं और आप भी मुझे अपना जीवन परिचय भी भेज सकते हैं तब तक के लिए मुझे दीजिए इजाजत मिलता हूं फिर किसी नई न्यूज़ और जानकारी के साथ 

 स्पॉन्सर By Dr Rajpurohit Enterprise

 जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ.
 अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911
अपका सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911