श्री गणेशाय नमः
ॐ ब्रह्मणे नमःl श्री खेतेश्वराय नमःl मातृशक्ति नमः
भगवान श्री खेतेश्वर ब्रह्मा का आशीर्वाद स्वरुप बीकानेर प्रशासन के माध्यम से राज्य सरकार को ₹500000 (पाँच लाख ) का अनुदान श्री 1008 श्री खेताराम जी राजपुरोहित परमार्थ प्रन्यास, बीकानेर द्वारा देने की घोषणा ।
श्री 1008 श्री खेताराम जी राजपुरोहित परमार्थ प्रन्यास बीकानेर के अध्यक्ष होने के नाते मुझे श्री ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपति ब्रह्म ऋषि परम पूजनीय श्री तुलछाराम जी महाराज ने बीकानेर न्यास की ओर से राज्य सरकार को ₹500000 गुरु महाराज की स्मृति में यह राशि देने का आदेश दिया है ।
गुरु महाराज की अन्तः प्रेरणा और आदेश से राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र व सुदूर दक्षिण राज्यों में इस महामारी रक्षार्थ राज्यों व केंद्र सरकार को करोड़ों रुपये का अनुदान अपने राजपुरोहित समाज के भाविकों से दिलाया है ।
ॐ ब्रह्मणे नमःl श्री खेतेश्वराय नमःl मातृशक्ति नमः
भगवान श्री खेतेश्वर ब्रह्मा का आशीर्वाद स्वरुप बीकानेर प्रशासन के माध्यम से राज्य सरकार को ₹500000 (पाँच लाख ) का अनुदान श्री 1008 श्री खेताराम जी राजपुरोहित परमार्थ प्रन्यास, बीकानेर द्वारा देने की घोषणा ।
श्री 1008 श्री खेताराम जी राजपुरोहित परमार्थ प्रन्यास बीकानेर के अध्यक्ष होने के नाते मुझे श्री ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपति ब्रह्म ऋषि परम पूजनीय श्री तुलछाराम जी महाराज ने बीकानेर न्यास की ओर से राज्य सरकार को ₹500000 गुरु महाराज की स्मृति में यह राशि देने का आदेश दिया है ।
गुरु महाराज की अन्तः प्रेरणा और आदेश से राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र व सुदूर दक्षिण राज्यों में इस महामारी रक्षार्थ राज्यों व केंद्र सरकार को करोड़ों रुपये का अनुदान अपने राजपुरोहित समाज के भाविकों से दिलाया है ।
प्रन्यास की तरफ से 2 लाख 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में और 2 लाख 50 हजार रुपये जिला कलेक्टर बीकानेर को दिए गये है ।
श्री मनफूल सिंह आडसर,
अध्यक्ष श्री 1008 श्री खेतारामजी राजपुरोहित प्रमार्थ प्रन्यास, श्री खेतेश्वर नगर,
बीकानेर
न्यूज़ By मदन सिंह राजपुरोहित बीकानेर
जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ.
अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911