श्री खेतेश्वर सेवा केंद्र लॉक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए कर रहे हैं समाज हित में बेहतरीन काम किसी ने ठीक ही कहा है नर सेवा ही नारायण सेवा है और इससे बड़ी कोई सेवा पिछले कई समय से सेवा में संलग्न है सूरत के राजपुरोहित समाज देखे हमारी विशेष रिपोर्ट
सूरत में सुबह और शाम दोनों टाइम भोजन की व्यवस्था दिहाड़ी मजदूरों के लिए और जरूरतमंदों के लिए करीबन 450 के लोगों भोजन की व्यवस्था की जाती है साथी सोशियल डिस्टेंस दूरी पर बिठाकर उनको भोजन से पूर्व भोजन मंत्र के साथ करवाया जाता है भोजन।
इस भोजन में सुबह और शाम की व्यवस्था श्री भरत भाई टावरी, लक्मी कॉटन और श्री बजरंगसिंह, श्री महावीरसिंह जी सुपुत्र स्वर्गीय फतेह सिंह जी राजपुरोहित भटनोखा नागौर हाल कोलकाता का सहयोग मिला ओर कार्यकर्ताओ का हौसला बढ़ाया। श्रीराम भंडारा ने 100 पैक भोजन लाया वो अलग अलग जगह वितरण किया गया ।
आज कार्यकर्ताओ का हौसला बढ़ाने श्री प्रफुल भाई शिरोया होमगार्ड कमांडेंट ओर चक्षु बैंक चेयरमैन पधारे व्यवस्था देखकर सभी को बधाई दी।
सेवा देने वालो में राजपुरोहित युवा फॉउंडेशन, नरेन्द्रमोदी विचार मंच it सेल, रेखाबेन रावल पूरी टीम
सभी सेवाभावी कार्यकर्ताओ का का खूब खूब आभार
व्यवस्था- श्री चम्पालाल बोहरा जैन, विशेष सहयोगी - श्री जाला भाई साटिया
श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ संयोजक महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया भोजन की व्यवस्था इस केंद्र में 27/3/2020 से रोज चालु है और आगे भी यह सेवा निरंतर जारी रहेगी ।
इस कार्यक्रम से जुड़े न्यूज़ वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर आप देख सकते हैं
अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911
सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911