2.6.20

संत स्वामी दिनदयाल जी महाराज, सेवा एवं त्याग की प्रतिमूर्ति

पूज्य संत स्वामी दिनदयाल जी महाराज, सेवा एवं त्याग की प्रतिमूर्ति, जिस सेवाभूमि की हम कई महीनों से परिकल्पना कर रहे है, उनका जीवन इस परिकल्पना का दर्पण है , प्रतिबिम्ब है। पुरे भारत में जिन्होंने कई बड़ी संस्थाओं के सेवा कार्यो को फलीभूत किया है।

आज भी इस कोरोना जैसी महामारी में गोसेवा व जनसेवा में अग्रणी है , स्वंय गोमाता के लिए हरा चारा काट कर लाना उनकी सेवा करना, गाँव व ढाणी में लोगों को प्रेरित कर साथ लेकर गरीब व असहाय लोगों के भोजन सामग्री की व्यवस्था करना , प्रशासन के साथ सहयोग करना ,दिन रात इन कार्यो में स्वयं की चिन्ता किए बिना लगे हुए हैं।

हम आपके स्नेह एवं सेवा भावों को प्रणाम करते हैं । गुरु महाराज जी के चरणों में वंदन आपका यह सेवा भाव देखकर मन प्रफुल्लित हो उठा धन्य है वह माता-पिता जिन्होंने आप को जन्म दिया

1 comment:

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911