26.7.20

भटनोखा निवासियों का अपनत्व राजपुरोहित का अतुल्य स्नेह अभिनंदन समारोह

         भटनोखा निवासियों का अपनत्व नरपत सिंह राजपुरोहित का अतुल्य स्नेह अभिनंदन समारोह

          प्रतिभाओं की खान कहे जाने वाले ग्राम भटनोखा में नरपतसिंह जी राजपुरोहित ने अपनी पुत्री मनीषा के 12 वी बोर्ड कला वर्ग में 87% अंक (राजनीति विज्ञान, भूगोल व इतिहास) अर्जित करने पर शिक्षकों का अभिनंदन समारोह रखा गया ।

      आज का दिन बहुत शानदार रहा और जिस तरीके से श्री नरपत सिंह सरपंच साहब पप्पूराम जी फिड़ौदा, उपसरपंच साहब व गाँव के प्रबुद्ध बुजुर्गों ने टीम सरदार पटेल  का स्वागत किया और  प्रत्येक टीचर्स को जो मान सम्मान दिया, उसे देख कर मैं तो अभिभूत हो गया और उस पल को शब्दों में बताना मेरे लिए बहुत कठिन हो रहा है। हां इतना जरूर कह सकता हूं आपके द्वारा दिए गए इस मान सम्मान से हम और ज्यादा दृढ़  संकल्पित हुए हैं अपने विद्यार्थियों को सफलता के उच्च शिखर तक पहुंचाने के लिए। 

      मैं मनीषा बिटिया को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देता हूं ।मनीषा बचपन से ही मेहनती, अनुशासित और जिज्ञासु प्रवृत्ति का विद्यार्थी रही है। अंत में मैं इतना ही कहना चाहूंगा....
जब सफलता के घोड़े,विनम्रता की लगाम से यात्रा करते हैं तो उस खूबसूरत दृश्य का वर्णन शब्दों से नहीं हो सकता।

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911