25.8.20

राजपुरोहित बने अहमदाबाद शहर अध्यक्ष श्री राष्ट्रीय राजस्थान रक्तदान सेवा संस्थान

रक्तदान महादान कहते हैं रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी की जीवन को बचाने में अहम भूमिका निभाता है।  पिछले कई वर्षों से लोगों के जीवन को बचाने का कार्य कर रही संस्थान द्वारा हमारे समाज के युवाओं को दिया मौका श्री राष्ट्रीय राजस्थान रक्तदान सेवा संस्थान द्वारा गोविंद सिंह राजपुरोहित को अहमदाबाद शहर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।

आप सभी के आशीर्वाद और साथ से श्री राष्ट्रीय राजस्थान रक्तदान सेवा संस्थान जो सन 2004 से निस्वार्थ भाव से लोगों को रक्त दान के लिए प्रेरित करती हैं और जरूरतमंदो को रक्त आसानी से उपलब्ध करवा सके, इस कार्य के निमित सदैव तत्पर रहती हैं।

कुछ वर्षों पहले जब में एक जरूरतमंद छोटी बच्ची को ब्लड देने के लिए अहमदाबाद सिविल हॉस्पिटल  पहुंचा तो वहां पर रक्त की जरूरत में  बेठे लोगों को देखा तो मेरा दिल भर आया, उस छोटी बच्ची के माता पिता को जिस प्रकार मुझसे उम्मीद थी कि में उन्हें रक्त अवेलेबल करवा दूंगा, वो लोग बाहर से यहां अहमदाबाद अपनी बच्ची का इलाज करवाने के लिए आए थे, उनकी आंखो में अपनी बच्ची के लिए वो स्नेह मैने देखा , उनको मुझसे उम्मीद लगाए देखा तब मैने  सोचा अगर उस बच्ची के माता पिता की जगह मेरे माता पिता हो और वो इस प्रकार किसी से उम्मीद लगाए तो हमें अंदर कैसी फीलिंग होती हैं, यह सोच कर मुझे ऐसा लगा जिस देश में 135 करोड़ की आबादी हैं वहां लोगों को रक्त की कमी की वजह से जान गंवानी पड़ रही हैं, या उन्हें लोगों से विनती करनी पड़ रही हैं ब्लड के लिए, बस उसी दिन के बाद में स्वयं एक नियमित रक्तदाता बन चुका हूं और जहां पर जितना मुझसे हो सके में लोगों को प्रेरित करने का प्रयास करता हूं, अब तक कई लोगों से मैने और हमारी टीम ने निवेदन किया और उन्होंने इसे अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए रक्तदान भी किया। 

एक निस्वार्थ भावी संस्था ने मुझे अहमदाबाद जैसे महानगर की जवाबदारी सौंपी में सदैव इस कार्य को ईश्वरीय कार्य समझकर संस्था के प्रति सदैव समर्पित रहूंगा।

सेवा परमो धर्म 🚩🩸🩸🩸

            गोविन्द सिंह राजपुरोहित
           अहमदाबाद शहर अध्यक्ष
     श्री राष्ट्रीय राजस्थान रक्तदान सेवा संस्थान

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911