1.9.20

'प्रकृति वंदन' कार्यक्रम श्री खेतेश्वर मन्दिर सांचौर में मनाया गया।

श्री ब्रह्मर्षि खेतेश्वर जन्म स्थली 
महातीर्थ धाम बिजरोल 
खेड़ा सांचौर

   पर्यावरण एवं वन संरक्षण के उद्देश्य पर आधारित 'हिन्दु आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन' द्वारा आयोजित 'प्रकृति वंदन' कार्यक्रम श्री खेतेश्वर मन्दिर में मनाया गया। श्री खेतेश्वर जन्म स्थली महातीर्थ धाम बिजरोल खेड़ा में परम् पूज्य दीनदयाल जी महाराज जी के पावन् सानिध्य में प्रातः दस बजे निर्धारित समय पर प्रकृति वंदन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक माननीय मोहनलाल जी भागवत द्वारा आनलाइन उद्बोधन प्रदान किया गया । तत्पश्चात आचार्य श्रवणसिंह राजपुरोहित द्वारा विधिवत रोली पुष्प आदि से  पूजा अर्चना की गई और पौधे की आरती करते समय प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लिया गया साथ ही साथ मंदिर परिसर में पर्याप्त मात्रा में पौधे लगाने का संकल्प लिया गया। पंडित मोतीलाल सांखी ने बताया कि प्रकृति वंदन कार्यक्रम आनलाइन माध्यम से हिन्दु आध्यात्मिक एवं सेवा फाऊंडेशन और पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा भारत सहित पन्द्रह देशों में आज के दिन एक साथ पर्यावरण एवं वन संरक्षण के उद्देश्य से रखा गया हैं जिसका लक्ष्य पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझना है ।

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911