बासडाधनजी ( बगसिंह राजपुरोहित बागरा ) बागरा के निकटवर्ती बासडाधनजी मे जसवंतपुरा पंचायत समिति के जिला परिषद सदस्य वार्ड सं -25 से क्षेत्र के बासडाधनजी से विजय प्रत्याक्षी सुखीदेवी धर्मपत्नि शिवनाथसिंह राजपुरोहित द्वारा नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का किया अभिनंदन ।
गांव के वोवेश्वरी माताजी मंदिर प्रांगण में आयोजित इस अभिनंदन एवम आभार समारोह मे जिला प्रमुख राजेश राणा ,पूर्व जिला प्रमुख वनेसिह गोयल ,पूर्व राज्य मंत्री भूपेंद्र देवासी,धन्नाराम पुरोहित,आहोर विधायक छगनसिह राजपुरोहित, भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी,रानीवाडा विधायक नारायणसिह देवल,सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत,जालोर प्रधान नारायणसिह राजपुरोहित ,जसवंतपुरा प्रधान विमला चौहान,भीनमाल नगरपालिका चैयरमेन सांवलाराम देवासी, आर एल पी जिलाध्यक्ष एवम बासडाधनजी सरपंच ईश्वरसिंह बालावत,मोदरान पूर्व सरपंच गिरधारीसिह राजपुरोहित , अविवक्ता सत्यवानसिह राजपुरोहित ,राजपुरोहित बाल संस्कार शाला चेन्नई के सदस्य बगसिह राजपुरोहित बागरा सहित कई भाजपा पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओ के अलावा राजपुरोहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
इस अवसर पर समारोह मे शामिल सभी भाजपा का नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियो ,पदाधिकारियों ,कार्यकर्ताओ एवम अतिथियो का साफे ,शाल ,स्मृतिचिह्न एवम माल्यार्पण कर भव्य स्वागत तथा स्वरुचि भोजन का आयोजन रखा । समारोह मे सम्बोधित करते हुए आहोर विधायक छगनसिह राजपुरोहित ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि भाजपा जनहित के कार्यो को प्राथमिकता देते हुएl
जसवंतपुरा पंचायत समिति के प्रत्येक गांव एवम नागरिक को प्राथमिकता देगी । समारोह मे नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य सुखीदेवी राजपुरोहित बासडाधनजी ने आमजन का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि पार्टी आमजन के हितो के लिए सदैव तत्पर रहेंगी ।
News by बगसिंह राजपुरोहित बागरा ।
thanks bro good information
ReplyDelete