17.3.21

राज के पुरोहित आज सुमेरपुर में मनोहर अपहरण कांड को लेकर आयोजित धरने में लेंगे भाग

पाली । राष्ट्रीय प्रवासी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री राज के.पुरोहित एकबार फिर पाली जिले के दौरे पर है। मंगलवार रात को उदयपुर से सुमेरपुर पहुँचकर होटल जवाई काम्बा में रात्रि विश्राम करेंगे। बुधवार सवेरे राज के पुरोहित मीडिया से बातचीत करेंगे।
इस दौरान वे समाज के लोगों से भी मिलेंगे। राज के पुरोहित बुधवार को सुमेरपुर में अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज संघर्ष समिति द्वारा मनोहर अपहरण कांड की सीबीआई जांच की मांग के लिए आयोजित एक दिवसीय विशाल धरने में भाग लेने सुमेरपुर आ रहें है। 
Rajpurohitsamajindia

पिछले तीन महीने से राज के पुरोहित मनोहर अपहरण कांड को लेकर काफी सक्रिय है और वे हर प्लेटफार्म पर इस विषय को उठा रहें है। पिछले माह २६ फरवरी को राज के पुरोहित ने पाली जिले का दौरा किया और मनोहर मामले में काफी सक्रियता दिखाई। उस दौरान उन्होंने मनोहर के परिजनों से भी मुलाकात की और पाली एसपी से भी वे राजपुरोहित समाज और 36 कौम के प्रतिनिधिमंडल के साथ मिले थे। 

Rajpurohitsamajindia

इससे पूर्व १४ फरवरी २०२१ को राज के पुरोहित ने मुम्बई में समस्त राजपुरोहित समाज महासभा एवं 36 कौम एकता परिषद् की एक विशाल सभा का आयोजन कर मनोहर अपहरण कांड की निष्पक्ष जांच की मांग के लिए प्रवासियों को आह्वाहन किया। हाल ही में १० मार्च को उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से राजपुरोहित समाज के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलकर मनोहर अपहरण कांड की सीबीआई जांच के लिए ज्ञापन दिया था।
गौरतलब है कि नेतरा गांव के युवक मनोहरसिंह राजपुरोहित साढ़े चार वर्ष पूर्व फालना कोचिंग  सेंटर से रहस्यमय ढंग से गायब हो गए थे , जिसका पुलिस अभी तक कोई सुराग भी नहीं ढूंढ पाई। इस मामले को लेकर राजपुरोहित समाज मे काफी आक्रोश है और जगह जगह पर आंदोलन कर समाज के लोग न्याय की मांग कर रहें है।

जसवंतसिंह
सचिव

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911