19.3.21

श्रीमती ममता देवी राजपुरोहित को माता यशोदा पुरस्कार से सम्मानित

विशेष उनके होसले की काहानी:

          ममता देवी बावली सबके लिए प्रेरणा है। कहा जाता है कि कुछ करने की ललक होतो मालिक भगवान भी आपका साथ देता है। ऐसा ही कुछ ममता पुरोहित ने सामान्य घर मे पली ममता ने अपने सपनो को मध्यनजर रखते हूऐ पारिवारिक जीवन मे कदम बढाऐ।पहले आगन वाडी मे काम किया।काम कि लगन देख को मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट मे काम करने का अवसर मिला।



  :-  महिला एव बाल विकास विभाग सिरोही:-
  विभाग अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह 2021के अवसर पर जिला प्रशासन एव महिला एव बाल विकास विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं मे सराहनीय कार्य के उपलक्ष्य मे प्रशस्तिपत्र व 5000/- रूपए प्रदान कर समानित किया गया। धन्यवाद ऐसी समाज की बेटीयो को समाज की ओर से समानीत करना। उन बेटीयो का होसला बडाना। ऐसी बेटियों से समाज को भी गर्व है।
              🌹  ममता देवी पुरोहित बावली को बहुत-बहुत शुभकामनाएं आपके उज्जवल भविष्य की आप इसी प्रकार परिवार और समाज का नाम रोशन करें टीम सुगना फाउंडेशन

2 comments:

  1. ऐसे कर्मठ समाजसेवियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवम नमन ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद इस उत्साहवर्धन के लिए ब्लॉग पर प्रथम बार पधारने पर आपका बहुत-बहुत आभार

      Delete

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911