28.4.21

राजपुरोहित की शादी का कार्ड खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

फलोदी (राजस्थान)   
आज का युग सोशल मीडिया का युग है जहां पर कुछ भी अलग हटकर हम कुछ करते हैं तो वह चर्चा का विषय बन जाता है ऐसा ही कुछ किया है राजपुरोहित समाज इंडिया के सह-संचालक और कवि और लेखक नरपत सिंह राजपुरोहित इनकी शादी का कार्ड खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
बच्‍चों की शादी के लिए माता-पिता अपने जीवन की सारी पूंजी तक न्यौछावर कर देते हैं एक से बढ़कर एक खाने की आइटम, शादी की सजावट, गहने-कपड़े और खासकर शादी का निमंत्रण हर कोई चाहता है कि उसकी शादी का निमंत्रण पत्र कुछ खास हो, कुछ अलग हो ऐसा ही अनोखा और जरा हटकर शादी का कार्ड छपवाया है। दरअसल, बावड़ी कला, तहसील फलोदी के रहने वाले कवि और लेखक नरपत सिंह और उनके भाई दलपत सिंह राजपुरोहित की शादी 30 अप्रैल 2021को होनी है। अपनी शादी का कार्ड राजस्थानी भाषा में छपवाया है। राजपुरोहित के इस कदम की स्थानीय लोग काफी सराहना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि हमको अपनी भाषा को बढ़ावा देना चहिए। खासकर ऐसे शुभ सामारोह से इसकी शुरुआत हो गई है। ओर बाकी लोग भी इस से प्रेरणा ले और राजस्थानी भाषा को बढ़ावा मिल सके। नरपत सिंह ने अपनी शादी का निमंत्रण प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यालय में भी भेजा है।
हमारे खास बातचीत में नरपत सिंह राजपुरोहित ने हमें बताया मैं अपनी राजस्थानी भाषा से बेहद प्यार करता हूं। मैं कहीं भी जाता हूं तो उसी मैं बात करता हूं। मैंने इसलिए ऐसा किया है ताकि राजस्थान के लोग अपनी भाषा को न भूलें। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी पहल सबको करनी चाहिए ताकि राजस्थानी भाषा को और अधिक बल मिल सके।
नरपत सिंह के पिता श्री जीवराज सिंह जी ने कहा कि उनका बेटा चाहता था कि उसकी शादी का कार्ड राजस्थानी में छपे ओर बेटे की इस पहल का मैंने समर्थन किया और शादी का कार्ड राजस्थानी भाषा में छपवाया अब पूरे गांव व रिश्तेदारों में चर्चा का विषय बन गया।

नरपत सिंह व दलपत सिंह राजपुरोहित को सुगना फाउंडेशन परिवार और राजपुरोहित समाज इंडिया की पूरी टीम की तरफ से शादी की अग्रिम शुभकामनाएं हम आपके सुखमय दांपत्य जीवन की कामना करते हैं। 

भाई नरपत सिंह जी आपके द्वारा दिए गए शादी समारोह का निमंत्रण मैं दिल से स्वीकार करता हूं और आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं मेरी ख्वाहिश थी आपकी शादी में शामिल हो लेकिन कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते मैं आपके इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाऊंगा मैं आपका क्षमा प्रार्थी हूं आपका सवाई सिंह राजपुरोहित


2 comments:

  1. Anonymous1:34:00 PM

    नरपतजी को बहुत-बहुत बधाई बहुत ही शानदार राजस्थानी भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आपने अपनी शादी का कार्ड राजस्थानी भाषा में प्रिंट करवाएं

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911