6.5.21

Paropkar aur janhit se badhta hai Punya Rupi Dhan... Rajpurohit

भाग्यशाली होती हे वो जनता जिस गाँव का सरपंच भामासाह समाजसेवी अमर सिंह जी राजपुरोहित गूलर जेसा हो ।
आप ने हर सुख दुःख मे गाँववालो का साथ दिया पिछले साल कोरोना महामारी में आप ने 2 महीनो तक रोजाना 1000 जरुरतमंद लोगों को घर घर जाकर खाना खिलाया ।
ओर आज आपने फिर कोरोना महामारी में श्री बालाजी मंदिर विकास ग्राम पंचायत गूलर को आधुनिक एम्बुलेंस भेंट कि ग्राम पंचायत गूलर कि जनता आप का आभार व्यक्त करती है ।
आप को सलाम करती हे ।
कोरोना जैसी महामारी के चलते जंहा आमजन चिकित्सा सेवाओ के लिए तरस रहा है। कही एम्बूलेंस नही मिल रही तो कही आ्क्सीजन की उपलब्धता नही हो रही है। ऐसे समय में आप के योगदान को भुलाया नही जा सकता । 

1 comment:

  1. Anonymous10:45:00 AM

    "परोपकार हेतु आपके द्वारा किए गए कार्य ही आपकी महानता को दर्शाते हैं"
    मैं गूलर सरपंच प्रतिनिधि श्री अमरसिंह जी राजपुरोहित द्वारा स्वयं की निजी आय से ग्राम पंचायत गूलर को एक एंबुलेंस भेंट करने पर हार्दिक धन्यवाद प्रकट करता हूँ और आपकी इस पहल का हार्दिक स्वागत भी करता हूँ।

    ReplyDelete

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911