5.8.21

मारवाड़ में जन्मे में ऐसे रक्तवीर जो रक्तमित्र के नाम से जाने जाते हैं

रक्तदान_महादान नर सेवा नारायण सेवा

रक्तमित्र रघुवीर राजपुरोहित ने कहा मनुष्य जन्म बार बार नही मिलेगा तेरा मेरा करते एक दिन चले जाना है,जो भी कमाया यही रह जाना है कर ले कुछ अच्छे कर्म,साथ यही तेरे जाना है रोने से तो आंसू भी पराये हो जाते हैं, लेकिन मुस्कुराने से पराये भी अपने हो जाते हैं मुझे वो रिश्ते पसंद है जिनमें  " मैं " नहीं  " हम " हो इंसानियत दिल में होती है, हैसियत में नही,उपरवाला कर्म देखता है, वसीयत नही.. 

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911