12.9.21

हैदराबाद सिकेन्दाबाद में श्री आत्मानंदजी महाराज का जन्मोत्सव मनाया गया।

 
 हैदराबाद से चम्पालाल राजपुरोहित कि रिपोर्ट के अनुसार श्री राजपुरोहित समाज श्री आत्मानंद जी शिक्षा सेवा समिति हैदराबाद सिकेन्दाबाद द्वारा गुरूदेव अन्त विभुषित श्री आत्मानंद जी सरस्वती महाराज का जन्मोत्सव श्री खेतेश्वर भवन में पुजा अर्चना कर धुमधाम से मनाया।  
जिससे समिति की ओर से प्रसादी व जल सेवा भी रखी जिसमें समिति के कार्य करता जबरसिंह साँथु, अजुर्न सिह मोदरान, चम्पालाल साँथुआ नरपतसिंह सोडा अशोक सिंह बासडाधन, पारस पादरु, जतिन सिह सायला, राणसिंह पोसाणा, ऊतमसिह पादरु और समाज के अध्यक्ष जोगसिह अन्दाणी साँथुआ विजयराजजी रेवतडा जयन्ती लालजी साँथु आदि समाज बन्धुओं ने बडसड कर भाग लिया।


 जिससे रात्रि जागरण का आयोजन किया भजन गायक कलाकार ऊतमसिह पादरु मंडली द्वारा बहुत शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी भगवान गणेश जी की वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई गुरु महाराज आत्मानंद जी भगवान श्री खेतेश्वर महाराज जी के भजनों के साथ शानदार प्रस्तुतियां दी गई।


नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और देखें जालौर में निकाली गई गुरु महाराज जी के जन्म दिवस पर निकाली गई भव्य रथ यात्रा का वीडियो


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911