27.9.21

महामंडलेश्वर महंत श्री निर्मलदासजी महाराज ने हरिद्वार में गंगा स्नान कर आरती की

पूज्य गुरुदेव महामंडलेश्वर श्री महंत निर्मलदासजी महाराज ने आज चातुर्मास समापन के बाद हरिद्वार ,उत्तराखंड में मां गंगा की आरती करके आत्मिक आनंद और अद्भुत ऊर्जा की अनुभूति प्राप्त करते। हर की पौड़ी पर गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाई । 
इस दौरान माजीवाला सरपंच केवलसिंह जी ,भगवानसिंह जी फुलासर, चैनसिंह जी घेवड़ा,सवाईसिंह जी और ओमसिंह अराबा को को गुरुदेव का सानिध्य प्राप्त हुआ ।
जय माँ गंगे , नमामि गंगे , हर-हर गंगे 🙏

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911