26.9.21

बन्नूर गांव महेन्द्रसिंह राजपुरोहित को प्रशस्ति पत्र देकर किया बहुमान

भारतरत्न सर एम.विश्वेश्वरैया की जयंती मनाते हुए राष्ट्रीय साहित्य प्रशस्ति पत्र व पुरूस्कार देकर किया सम्मानित।
बेंगलुरु.:- भारतरत्न सर एम.विश्वेश्वरैया इंजीनियरिंग प्रतिष्ठापना ट्रस्ट की ओर से सर एम.विश्वेश्वराया की जयंती मनाते हुए राष्ट्रीय साहित्य प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार दिए गए ओरभारतरत्न सर एम.विश्वेश्वरैया तस्वीर पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । 
कार्यक्रम में बाल नृत्यकार ऋषिका एच.एस.ने मनमोहक नृत्य पेश कर लोगों की जम कर तालियाँ बटोरी अन्य कलाकारो द्वारा कन्नड़ साहित्य संस्कृति के ओतप्रोत नृत्यकला,योग साधक विष्णु संगन नेमगौड़ा ने विभिन्न प्रकार के योग आसन किए । महिलाओं द्वारा गायन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । 
इस दौरान मानद अध्यक्ष बनूर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष समाजसेवी बनूर डॉ.महेन्द्र सिंह राजपुरोहित का मैसूरु पेटा व माला पहनाकर शाल द्वारा सम्मान कर स्मृति चिह्न भेंट किया गया।
 इस अवसर पर अध्यक्ष रमेश सुरवे,छप्पन कट्टे मठ के मठाधीश कल्पेश्वर स्वामी, भाजपा के पूर्व विधायक नरेंद्र बाबू,कन्नड़ फ़िल्म अभिनेता अभिनेता शंकर भट्ट,अभिनेत्री वीणा,डॉ. शंकर गौड़ा भक्त सतीश अतिथि एस.वी.पाटील गुडुरु, श्रीनिवास,अशोक, नारायण लाल सेणचा,जयशंकर राज अर्स,महेश नायक,जनक सिंह भाटी सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।

राजपुरोहित समाज इंडिया फेसबुक पेज/ ब्लॉग पर न्यूज़ देना चाहते है भेज सकते है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर 92864 64911

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911