16.9.21

बागरा में बाबा रामदेव के जयकारों के साथ चढाया नेजा

बागरा (बगसिंह राजपुरोहित) बागरा के बस स्टैण्ड स्थित बाबा रामदेव मंदिर परिसर में रामदेव महोत्सव कि तहत बुधवार को शुभ मुहु्र्त मे बाबा रामदेव के जयकारों के बीच बाबा का पंचरंगी नेजा (ध्वजा) चढाया गया। इस दौरान कोरोना गाइडलाईन का पालन करते हुए पुजा -अर्चना कर बाबा के समक्ष नारीयल कि ज्योत कर ढोल -ढमाको के बीच बाबा रामदेव के जयकारें लगाकर बाबा का नेजा चढाया गया इस पर सम्पू्र्ण वातावरण भक्तिमय हो गया ।
 इस अवसर पर बाबा रामदेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष संघवी अशोककुमार भबुतमल जैन , ट्रस्टी भुरसिंह राजपुरोहित , वीसाराम सुथार, जोरसिंह राजपुरोहित, बगसिह राजपुरोहित, रणछोड सुथार , हंजारीमल घाँची,माँगीलाल सुथार, रामलाल राजपुरोहित,छोगाराम प्रजापत , मंदिर के पुजारी छोगाभारती गोस्वामी, शिवलाल , राजु देवासी आदि मौजुद थे।

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911